छठ पूजा: सूर्य मड़फा तालाब में झंडा पूजन सम्पन्न publicpravakta.com


 छठ पूजा: सूर्य मड़फा तालाब में झंडा पूजन सम्पन्न


अनूपपुर :- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा समिति द्वारा ने मड़फा तालाब अनूपपुर में पंडित केशव प्रसाद मिश्रा के मंत्रोच्चारण के साथ छठी मैया के लिए प्रतीक चिन्ह झंडा की स्थापना की गई झंडे के प्रतीक के रूप में स्थापना की गई। इस दौरान समिति के संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद पार्षद गणेश रौतेल,काँग्रेस नेता आशीष त्रिपाठी लक्ष्मण राव,अजय प्रसाद, कमलनाथ फोरम के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सोनी गुड्डा शिवाशु प्रसाद अजय कुमार विभूति नारायण मिश्रा विजय राठौर राजकुमार राठौर महेश राठौर प्रमोद गौर , श्रीमती धान्ती देवी , सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे। झंडा पूजन छठ पूजा से एक दिन पूर्व प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा किए जाने के अवसर पर किया जाता है। पूजा के मौके पर यहां पांच ध्वज गाड़े गए। समिति द्वारा छठ पूजन को लेकर व्यापक तैयारियां की है। तालाब के घाटों की सफाई  साज सज्जा व लाइटिंग व पंडालों की विशेष व्यवस्था की गई। हैं। विदित हो कि यूपी बिहार का सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण त्योहार छठ पूजा माना जाता है। जिसे छठी मैय्या के रूप में पूजा जाता है। छठ पूजन व्रत की शुरूआत नहाय खाय से शुरू होती है जो दूसरे दिन पूरा दिन व्रत रखकर खरना पूजन और अगले तीसरे दिन डूबते सूर्य और चौथे दिन की सुबह उगते सूर्य को पूरे जल में डूबकर अर्ध्य देकर पर्व समाप्ति के साथ पारण किया जाता है । माताओं द्वारा संतान प्राप्ति और संतान की मंगलकामना की इच्छा से रखा जाने वाला यह व्रत कठिन व्रतों में से एक है। सूर्यदेव अर्ध्य देकर छठ पूजन सम्पूर्ण कर माताएं पुत्र की कामना व पुत्रों के लिए अध्यादेकर खुशहाल को आशीष मांगती है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget