प्रसव पीड़ा होने पर महिला को 2 किमी स्ट्रैचर से एंबुलेंस तक लाए महिला के घर तक नही है सड़क publicpravakta.com


प्रसव पीड़ा होने पर महिला को 2 किमी स्ट्रैचर से एंबुलेंस तक लाए

महिला के घर तक नही है सड़क


अनूपपुर :-  जिले के सुदूर क्षेत्रों में आज भी लचर व्यवस्था बनी हुई है। कई गांव ऐसे हैं जहां पहुंचने का कोई रास्ता नहीं हैं। जिससे ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता। ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां प्रसव से पीड़ित महिला को 2 किलोमीटर तक स्पाइन बोर्ड के सहारे 108 एंबुलेंस तक लाया गया। दर्द से कराह रही महिला को सड़क नहीं होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इससे पहले भी ऐसे सुदूर इलाकों में सड़कें नहीं होने के कारण समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते उनकी मौत हो गई है। मामला शनिवार को ददराटोला गांव का है। जहां गर्भवती महिला सूरजबती पति बुधराम सिंह को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। लेकिन 108 की पहुंचने के बाद भी मरीज तक जाने का रास्ता नहीं होने के चलते 108 कर्मियों के द्वारा मरीज को ले जाने के लिए पैदल स्पाइन बोर्ड पर 2 किलोमीटर तक पैदल चलकर एंबुलेंस तक लाया गया। और उसके बाद महिला को बेनीबरी चिकित्साललय में भर्ती कराया गया। महिला ने रविवार को लक्ष्मी के रूप में बच्ची को जन्म दिया और दोनों ही सुरक्षित बताए जा रहे हैं। एंबुलेंस ड्राइवर ने बताया कि पथरीली सड़कों एवं घने जंगलों पहाड़ों के बीच महिला को कठिन परिस्थितियों में 108 तक लाया गया। सड़कों में बड़े-बड़े पत्थर एवं फिसलन भरी सड़के थी। परिजनों ने 108 एंबुलेंस और स्टाफ को धन्यवाद देते हुए बताया कि आज एंबुलेंस की मदद से मुश्किल काम आसान हुआ है। हैरानी इस बात की है आज भी कई ग्रामीण इलाकों में सड़क मार्ग नहीं होने के चलतें कई लोगों को जान जोखिम का खतरा बना रहता है। तो वही दूसरी ओर निर्वाचन के समय मतदान दल वहा भी पहुंच जाते है। जहां विकास भी नहीं पहुंचा होता है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget