किन्नरों ने युवक की बाल काटे और कि पिटाई
फर्जी किन्नर बनकर वसूली करने का लगाया आरोप
अनूपपुर /कोतमा :- जिले के कोतमा में किन्नरों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसके बाल भी काट दिए प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत जमुना कोतमा जीएम कार्यालय के सामने ग्राम दारसागर निवासी एक युवक फर्जी किन्नर बनकर वसूली कर रहा था तभी कोतमा नगर के कुछ किन्नरों ने उस युवक को वसूली करते हुए पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी किन्नरो ने उक्त युवक जिसे वह फर्जी किन्नर कह रहे थे उसके बाल काट कर उसे गंजा कर दिया उसके बाद उक्त युवक को भालूमाडा थाने ले गए किन्नरों का आरोप है कि यह युवक अवैध वसूली कर किन्नरों को बदनाम कर रहा है ।