लंबी बीमारी के बाद पत्रकार सुदामा शुक्ला का निधन,पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि publicpravakta.com

 


लंबी बीमारी के बाद पत्रकार सुदामा शुक्ला का निधन,पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि


अनूपपुर :-  तमाम समाचार पत्रों के पत्रकार रहे ओम प्रकाश शुक्ला उर्फ सुदामा शुक्ला का लंबी बीमारी के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर में निधन हो गया।उनके निधन की खबर से अनूपपुर शहर में शोक की लहर व्याप्त हो गई। पत्रकारों ने उनके निधन पर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है।ज्ञातव्य हो कि सुदामा शुक्ला 1980 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखे थे और भोपाल,जबलपुर,रायपुर, बिलासपुर के कई समाचार पत्रों में उन्होंने पत्रकारिता कर शहर के विकास में अपना योगदान सदैव दिया था।यही नहीं अनूपपुर में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई थी उसके संरक्षक भी काफी समय तक रहे।कई वर्षों से बीमारी के शिकार थे जिनका नागपुर,बनारस कई जगह इलाज भी चला लेकिन 14 सितंबर 2022 की रात्रि उन्होंने अंतिम सांस ली।उनके निधन पर पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।जिसमें प्रमुख रुप से वरिष्ठ पत्रकार शलभ भदोरिया, जनसंपर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव ,अरविंद बियानी, राजेश शिवहरे, प्रेमचंद अग्रवाल,शशिधर अग्रवाल, सुनील चौरसिया, मनोज द्विवेदी, अजीत मिश्रा, मुकेश मिश्रा, राजन, सीताराम प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विवेक बियानी,अजय मिश्रा, किशोर सोनी, धनंजय तिवारी, श्रवण उपाध्याय, अमित शुक्ला, चेतन मिश्रा, राज नारायण द्विवेदी, आशीष द्विवेदी, राजेश पयासी, हिमांशु बियानी, निजामु ,सुधाकर मिश्रा,आदर्श दुबे, विजय तिवारी, संदीप द्विवेदी ,सत्यम पांडे, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, आनंद पांडे ,अनुपम सिंह ,विजय उरमालिया, मोहम्मद अनीस तिगाला, प्रदीप मिश्रा, अरुण ओटवानी, ज्ञानचंद्र जायसवाल, डल्लू सोनी, गणेश रजक, राजेश सिंह, गिरीश राठौर सहित काफी संख्या में पत्रकारों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget