जमीनी हकीकत जानने वार्डों में पहुंचे परिषद के अध्यक्ष publicpravakta.com


जमीनी हकीकत जानने वार्डों में पहुंचे परिषद के अध्यक्ष 


विकास कार्य कराए जाने को लेकर वार्ड पार्षद सहित स्थानीय लोगों से की चर्चा


अनूपपुर /राजनगर :- जिले की नवगठित नगर परिषद डूमर कछार के निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने 8 सितंबर 2022 को वार्ड के कुछ पार्षदों के साथ वार्ड की वर्तमान स्थिति की नब्ज टटोलने के लिए भ्रमण करते हुए वार्डों में कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर वार्ड पार्षद तथा स्थानीय लोगों से बातचीत की और जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने वाले कार्यों को लेकर रणनीति तैयार की । मौके पर नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी की टीम साथ में मौजूद रही जिन्हें नगर परिषद अध्यक्ष श्री चौरसिया ने वार्ड के अंदर तमाम समस्याओं को संकलन करते हुए उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया। श्री चौरसिया ने वार्ड क्रमांक एक में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले आदिवासी बैगा समाज के लोगों के बीच पहुंचकर उनके दुख दर्द को समझा और उनकी समस्याओं को समाधान करने का भरोसा दिया उन्होंने भ्रमण के दौरान वार्ड क्रमांक 1 स्थित प्राथमिक विद्यालय की स्थिति का जायजा लिया और वहां पर उपस्थित शिक्षकों से बैगा और पाव जनजाति के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने और उनकी शिक्षा दीक्षा को लेकर मार्गदर्शन दिया इसके साथ ही बैगा जनजाति  बाहुल्य इस वार्ड में निवास करने वाले बैगा जनजाति के उत्थान के लिए सड़क, बिजली, पानी तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में रूपरेखा तैयार की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का भी उन्होंने अवलोकन किया और चल रहे आवास निर्माण कार्य को लेकर बैगा जनजाति के हितग्राहियों से बातचीत की,आवास को बनाने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने का भरोसा दिया। ग्राम पंचायत से नगर परिषद का दर्जा प्राप्त करने वाली डूमर कछार के तमाम वार्ड के विकास के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किए जाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वार्ड का अवलोकन बड़े ही बारीकी के साथ किया और स्थानीय लोगों तथा पार्षदों से बातचीत करते हुए जनहित के सभी कार्य कराए जाने की बात कही ।

श्री चौरसिया ने बताया की वार्ड क्रमांक एक में नगर परिषद की भूमि राजस्व रिकार्ड के मुताबिक सबसे अधिक है भूमि का सीमांकन शीघ्र राजस्व विभाग के अधिकारियों के माध्यम से कराया जाएगा भूमि का सीमांकन होने के साथ ही यहां पर तमाम निर्माण कार्य और विकास कार्य तेज गति से हो सकेंगे। जिले के अंतिम छोर की नगर परिषद डूमरकछार को जिले के अग्रिम पंक्ति में खड़ा करना हमारा मकसद होगा जिससे कि इस नयी परिषद को एक नई पहचान राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget