22 सितंबर को सम्भागायुक्त कार्यालय शहडोल के समक्ष धरना प्रदर्शन में पूरी ताकत के साथ उतरेगी सीटू कार्यकर्ता - जुगुल राठौर
संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी जिला अनूपपुर का साधारण सभा ग्राम क्योटार में संपन्न हुआ
अनूपपुर/जैतहरी :- श्रमिकों की समस्याओं को सुन अपने उद्बोधन में यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करवाए जाने , सुरक्षा सुविधा की व्यवस्था करवाए जाने ,वेतन पर्ची, स्वास्थ्य सुविधा आदि सुविधाओं की मांग को लेकर दिनांक 22 सितंबर 2022 को संभाग आयुक्त कार्यालय शहडोल के समक्ष जंगी प्रदर्शन किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि मोजर बेयर पावर प्लांट में मजदूरों की हालत बद से बद्तर है। मजदूरों से गुलामो जैसे व्यवहार किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि पावर प्लांट के अंदर व्यापक पैमाने पर भृष्टाचार किया जा रहा है। परियोजना की लाइफ भृष्टाचारियो ने कमजोर बना दिया है।