जनसुनवाई में आए 23 आवेदनों की जिपं. सीईओ ने की सुनवाई
अनूपपुर :- आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 23 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेषित किया गया है।
जनसुनवाई में जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम बेला की निवासी पार्वती राठौर ने गौशाला निर्माण कार्य का मूल्यांकन कराए जाने, श्रीराम स्टोन क्रसर गोबरी के संचालक ने ग्राम पंचायत सिवनी से सड़क निर्माण सामग्री सप्लायी की बकाया राशि का भुगतान कराने, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम गोंदी के ग्रामीणों ने ग्राम गोंदी में स्थित शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाए जाने, तहसील कोतमा के ग्राम चुकान की निवासी पार्वती गुप्ता ने उनके पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के संबंध में आवेदन दिए।