बरगवां में 12952, कोतमा में 21872, बिजुरी में 21513 मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग publicpravakta.com


बरगवां में 12952, कोतमा में 21872, बिजुरी में 21513 मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग


प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों का किया संयुक्त भ्रमण


  अनूपपुर :- जिले के नगरीय निकाय बरगवां (अमलाई), कोतमा व बिजुरी में नगर सरकार के गठन हेतु पार्षद पद के निर्वाचन हेतु 27 सितम्बर को मतदान होना है। मतदान प्रातः 7 बजे से 5 बजे तक ईव्हीएम के माध्यम से होगा। मतदान संबंधी आवश्‍यक तैयारियां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना व अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह के मार्गदर्शन में पूर्ण कर ली गई है। सोमवार को प्रातः 7 बजे से मतदान दलों को संबंधित निकायों में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण स्थल से सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल सामग्री प्राप्त कर सामग्री मिलान उपरांत आरक्षित वाहनों से संबंधित मतदान केन्द्र पहुंचकर चुनाव की आवश्‍यक व्यवस्था बनाने में जुट गए। नगरीय क्षेत्र बिजुरी में रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं नायब तहसीलदार श्री आदित्य द्विवेदी, श्री नीलेष सिंह, नगरीय क्षेत्र कोतमा में रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम कोतमा श्री मायाराम कोल, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं तहसीलदार श्री ईश्‍वर प्रधान, श्री शशांक शेण्डे तथा नगरीय क्षेत्र बगरवां में रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं तहसीलदार श्री भागीरथी लहरे, श्रीमती भावना डेहरिया तथा उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों व थाना प्रभारियों ने संयुक्त रूप से नगरीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया।


बरगवां में 12952, कोतमा में 21872, बिजुरी में 21513 मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग


 नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के 15 वार्डों के पार्षद पद हेतु 12 हजार 952 मतदाता जिनमें 6 हजार 814 व 6 हजार 132 महिला मतदाता तथा 6 थर्ड जेण्डर मतदाता, नगरीय निकाय कोतमा के 15 वार्डों के पार्षद पद हेतु 21 हजार 872 मतदाता जिनमें 11 हजार 222 पुरुष व 10 हजार 648 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेण्डर मतदाता, नगरीय निकाय बिजुरी के 15 वार्डों के पार्षद पद हेतु 21 हजार 513 मतदाता जिनमें 11 हजार 231 पुरुष व 10 हजार 280 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेण्डर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर वार्ड पार्षद का चुनाव करेंगे।


 मतदान कर नगर सरकार बनाने मतदाता सक्रिय भागीदारी निभाएं-कलेक्टर


 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जिले के बरगवां (अमलाई), बिजुरी, कोतमा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के तहत 27 सितम्बर को होने वाले पार्षद पद के निर्वाचन में निर्भीक होकर प्रत्येक मतदाताओं से लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत मिले मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने लोकतंत्र के लोक उत्सव में अपना मत देकर नगर सरकार बनाने में सक्रिय भागीदारी का परिचय देने मतदाताओं से अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget