जहरीले सांप के काटने से गंभीर हुए कृष्णकुमार की उपचार से बची जान
अनूपपुर :- समीप के गांव पसला निवासी 22 वर्षीय कृष्णकुमार राठौर पिता धनीराम राठौर जो रविवार की शाम अंधेरा होने पर जैतहरी के गजीलो होटल के पास पार्क मे काम कर रहा था उसी दौरान अचानक मैदान में जहरीले सांप ने कृष्ण कुमार के बाएं बांह में डस दिया,जिससे कृष्णकुमार की तबीयत खराब होने लगी जिसे देर रात जैतहरी से जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु भेजा गया जहां ड्यूटी डॉक्टर कौशिक साकेत के द्वारा सर्पदंश से पीड़ित अत्यंत गंभीर कृष्णकुमार का उपचार प्रारंभ किया। निरंतर चले उपचार से कृष्णकुमार की जान बच सकी, सोमवार की शाम चिकित्सकों द्वारा उसे स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई।इस दौरान जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल देर रात जानकारी मिलने पर जिला चिकित्सालय पहुंचकर सर्पदंश से पीड़ित कृष्णकुमार को देखकर परिजनों से चर्चा करते हुए चिकित्सक से बात की तथा परिजनों को चिकित्सा सुविधा से जल्द ही लाभ मिल जाने का आश्वासन दिया,श्री अग्रवाल ने आम नागरिकों से अपील की है कि वर्षा काल में विभिन्न प्रकार की जीव-जंतुओं के साथ सर्पों के निकलने की संख्या बढ़ जाती है जिसको देखते हुए वे सावधानी बरतें तथा सर्पदंश की घटना होने पर पीडित को तत्काल किसी भी माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा कर इलाज करावे ताकि सांप के काटने पर समय पर अस्पताल पहुंचकर उपचार करा सकें,सांप के डसने काटने पर स्थानीय उपचार तथा झाड़-फूंक के चक्कर में बिल्कुल ना पड़े उन्होंने घर वा घर के आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने कंडे, लकड़ी व अन्य स्थलों पर काम करते समय सावधानी बरतने अंधेरा होने पर बगैर रोशनी या टार्च के ना चलने की सलाह दी है तथा खेतों में काम करते समय भी सावधानी बरतने की अपेक्षा की गई है।