मालगाड़ी से टकराने पर 25 वर्षीय युवक की मौत
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम परसवार के खोलीटोला में मंगलवार की सुबह अनूपपुर अमलाई रेलवे लाइन पार करते समय एक 25 वर्षीय युवक कि मालगाड़ी से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई है,घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके में पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजकर जांच प्रारंभ की है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परसवार गांव की खोलीटोला निवासी 25 वर्षीय रामप्रसाद पिता स्व, मैकू कोल जो मंगलवार की सुबह रेल लाइन पार कर रहा था तभी अचानक अनूपपुर से अमलाई की ओर जाने वाली मालगाड़ी के सामने अचानक आ जाने पर टकराने से दो टुकड़ों में कट गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना पर ग्रामीण जनों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस अनूपपुर मौके में पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजकर जांच प्रारंभ की है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर