सांप काटने से युवक की मौत
दो माह के मध्य सर्पदंश से 8 की मौत,40 से अधिक पीड़ितों का हुआ जिला चिकित्सालय में उपचार
अनूपपुर :- सर्पदंश से पीड़ित 20 वर्षीय युवक की अनूपपुर जिला अस्पताल से रिफर करने पर शहडोल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई,जिस के शव का जिला अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है ।
विगत दो माह के मध्य सांपों के काटने से अनूपपुर जिले मे 8 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि सर्पदंश से पीड़ित 40 से अधिक व्यक्तियों का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार दौरान स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। विवरण से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम मन्टोलिया(मंझगवा) निवासी मालाधारी कोल के 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार कोल जो शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत कर्रावन गांव में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान किया हुआ है बुधवार की रात दुकान का काम करने बाद दुकान में ही जमीन पर सो रहा था तभी डंडाकरैत प्रजाति का जहरीला सांप ने पीठ के पास दाएं ओर कखनी के पास डस दिया जिससे उसे गंभीर स्थिति में उपचार हेतु परिजनो व पडोसियो द्वारा मोटरसाइकिल से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने मरीज का प्रारंभिक उपचार कर मरीज की गंभीरता को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु शहडोल के लिए रेफर किया,जिसे शहडोल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो जाने पर वापस अनूपपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर डॉक्टर से शव का पी,एम, कराने बाद परिजनों को कफन- दफन हेतु सौप कर जांच प्रारंभ की।
ज्ञातव्य है कि विगत दो माह के मध्य अनूपपुर जिले में जहरीले सांपों के काटने तथा विलंब से अस्पताल पहुंचने पर 8 लोगों की मौत हो चुकी है वही सांप के काटने से पीड़ित लगभग 40 से अधिक व्यक्तियों की जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ चिकित्सकों के द्वारा किए गए उपचार पर स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को रवाना हुए हैं,वर्षा काल प्रारंभ होते ही विभिन्न प्रजाति के जहरीले जीव-जंतुओं के साथ सांप भी अपने रहवासों से निकलकर विचरण कर रहे हैं जिससे आए दिन सर्पदंश की घटनाएं सामने आ रही हैं,जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वर्षा काल के समय में अत्याधिक मात्रा में निकल रहे सर्पों से बचाव हेतु सावधानी बरतने की जरूरत है, इस दौरान अंधेरे में न चलने, खेती-बाड़ी तथा कंडो के ढेर, लकड़ी के ढेर,बांस के ढेर के आसपास सावधानी से चलने,रात में जमीन में न सोने,खेतो मे काम करते समय,पगडन्डी मार्गो मे चलते समय सावधानी बरतने,सर्प के काटने पर पीडित के किसी भी साधन से जल्द से जल्द शासकीय चिकित्सालयो मे भर्ती कराये जाने के सुझाव दिए हैं, सर्पदंश से पीडित मरीज का गाव देहात मे झाडफूक न करावे ऐसा कराने से समय खराब होगा व पीडित की स्थिति तेजी से बिगडेगी, अनूपपुर जिले के विभिन्न अंचलों में स्वैच्छिक रूप से कार्य कर रहे सर्पपरियों ने दो माह के मध्य लगभग 400 से अधिक जहरीले तथा सामान्य तरह के सांपों को जो रहवास क्षेत्र के आसपास या आम जनों की घरों में आहार की तलास मे घुसे हैं का सफल रेस्क्यू कर उन्हें पकड़ कर उन्हें जंगलों में छोड़ने का कार्य किया है,जो निरंतर जारी है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर