डॉ0 जनक सारीवान को मिला सबसे अधिक व्यक्तिगत मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का प्रशस्तिपत्र publicpravakta.com

 




डॉ0 जनक सारीवान को मिला सबसे अधिक व्यक्तिगत मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का प्रशस्तिपत्र 


अनूपपुर :-  जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ डॉक्टर जनक सारीवान ( आई सर्जन ) को मोतियाबिंद में सर्वाधिक व्यक्तिगत सफल ऑपरेशन करने पर नेशनल प्रोग्राम एंड कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इंपॉर्टेंस द्वारा राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।जानकारी के अनुसार • डॉक्टर जनक सारीवान अनूपपुर जिले समेत प्रदेश के कई जगहों पर आयोजित कैंप में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी साथ ही उनके द्वारा लगातार आंख के समस्या को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा। इन सबके साथ ही वर्ष 2021-22 में सर्वाधिक व्यक्तिगत मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए राज्य स्तर पर उनको प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य व अपने इस कार्य में और नए आयाम हासिल करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।डॉक्टर जनक सारीवान अनूपपुर जिले में बहुत ही साफ और शांत स्वभाव के धनी, मिलनसार और अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित माने जाते है । उनका व्यवहार ही आम लोगों के बीच उनकी एक अलग छवि प्रस्तुत करती है। राज्यस्तर पर पुरस्कार मिलने पर डॉक्टर सारीवान को उनके शुभचिंतकों व जिले वासियों ने शुभकामनाएं प्रदान की है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget