अपने अमूल्य मत के अधिकार का प्रयोग करने भारी संख्या में मतदाता पहुंचे मतदान केन्द्र
पंचायत राज संस्थाओं में जनप्रतिनिधि चुनने मतदाताओं में रहा खासा उत्साह
कलेक्टर की अगुवाई में जिले में निर्विघ्न सम्पन्न हुआ पंचायत चुनाव
अनूपपुर : - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए तीन चरण में मतदान की तिथियां निर्धारित की गई थीं, जिसके अनुसार अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार को जिले के विकासखण्ड कोतमा एवं अनूपपुर में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्धारित समय प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक का समय मतदान के लिए निर्धारित किया गया था। विकासखण्ड कोतमा में 82 मतदान केन्द्र व विकासखण्ड अनूपपुर अंतर्गत 143 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। बारिश के मौसम के बावजूद मतदान के दौरान धूप खिली रहने से मौसम खुला रहा, जिससे मतदाता बड़ी संख्या में पंचायत राज संस्थाओं में जनप्रतिनिधि चुनने को लेकर खासा उत्साह रहा, जिसके चलते मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र पहुंच मतदान किया। तृतीय चरण के मतदान के साथ ही कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अगुवाई में जिलेभर में पंचायत चुनाव का निर्वाचन निर्विघ्न सम्पन्न हुआ।
प्रेक्षक, कलेक्टर ने लिया मतदान केन्द्रों का जायजा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री विनोद चतुर्वेदी व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने पंचायत चुनाव के मतदान की गतिविधियों का जायजा लेने विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया गया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था आदि का अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर सुश्री मीना ने मतदान प्रक्रिया के दौरान अनूपपुर एवं कोतमा विकासखण्डों के सेक्टर प्रभारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों से मतदान गतिविधि की जानकारी प्राप्त की।
जिपं. सीईओ, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सतत् सक्रिय रहे
पंचायत चुनाव के दरम्यिान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, एसडीएम कोतमा श्री एम.आर. कोल, तहसीलदार श्री टी.आर. नाग, श्री ईश्वर प्रधान, श्री भागीरथी लहरे, श्री शशांक शेण्डे, श्री दीपक तिवारी सहित सेक्टर प्रभारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सुव्यवस्थित निर्वाचन के लिए मैदानी क्षेत्र के भ्रमण पर रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी की।
अपरान्ह 3 बजे तक कोतमा में 74.6 प्रतिशत व अनूपपुर में 74.5 प्रतिशत हुआ मतदान
पंचायत चुनाव के तहत कोतमा व अनूपपुर विकासखण्डों में अपरान्ह 3 बजे के बाद भी कुछ मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए कतार लगी देखी गई। जानकारी के अनुसार विकासखण्ड कोतमा में 74.6 प्रतिशत व अनूपपुर में 74.5 प्रतिशत मतदान अपरान्ह 3 बजे तक किया जा चुका था। अनूपपुर विकासखण्ड में 80 व कोतमा विकासखण्ड में 63 मतदान केन्द्रों में मतदान समाप्ति की सूचना समाचार लिखे जाने तक प्राप्त हुई है। मतदान समाप्ति के पष्चात् कई मतदान केन्द्रों में मतगणना प्रारम्भ होने का समाचार है। मतदान केन्द्र निमहा एवं बसखला में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। जानकारी के अनुसार बसखला मतदान केन्द्र में समाचार लिखे जाने तक 90 प्रतिशत व निमहा मतदान केन्द्र में 76 प्रतिशत मतदान की खबर है।
महिलाओं में मतदान करने दिखा भारी उत्साह
पंचायत चुनाव में महिलाओं में मतदान करने भारी उत्साह दिखाई पड़ा। नव मतदाता व नव विवाहित दम्पति के साथ ही बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं ने भी प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मिले मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाने में अपना मतदान रूपी योगदान दिया।
व्हील चेयर की रही व्यवस्था
विकासखण्ड अनूपपुर एवं कोतमा अंतर्गत पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों पर निःशक्त, बीमार और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी, जिससे निःशक्त और बुजुर्ग मतदाता अपने मताधिकार का आसानी से प्रयोग कर सकें।
सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम
मतदान केन्द्रों तथा क्षेत्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, ताकि मतदाता किसी डर और भय के मतदान कर सकें। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल द्वारा निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विकासखण्ड अनूपपुर एवं कोतमा के मतदान को दृष्टिगत रख उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी व नगर निरीक्षक स्तर के 2, उप निरीक्षक स्तर के 14, सहायक उप निरीक्षक स्तर के 71, प्रधान आरक्षक 81, आरक्षक 102, महिला प्रधान आरक्षक व आरक्षक 31 तथा विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में 400 पुलिस कार्मिक व सुरक्षा कार्मिक कुल 701 को शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने चुनाव ड्यिूटी में तैनात किया गया था।