मतदान पूर्व पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में आबकारी विभाग ने की कार्यवाही publicpravakta.com


 मतदान पूर्व पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में आबकारी विभाग ने की कार्यवाही


अवैध शराब ठिकानो पर दबिश देकर 06 प्रकरण किए कायम


अनूपपुर  :- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को देखते हुए मतदान के एक दिन पूर्व शुष्क दिवस अवधि 24 जून को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में वृत्त राजेन्द्रग्राम के संपूर्ण क्षेत्र में तीनों थानान्तर्गत विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के कुल 08 संदिग्ध स्थलों दबिश देकर 06 प्रकरण कायम किए गए।

 ग्राम दमेहडी थाना करन पठार में आरोपी प्रताप सिंह वल्द हेमराज सिंह के कब्जे से 04 केन मांउट बीयर, 3 पाव ब्लूचिप व्हिस्की, 11 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं आरोपी सोनकुंवर पत्नी गोवर्धन मार्को के कब्जे से 12 पाव प्लेन एवं 3 लीटर हाथभट्टी मदिरा,  तथा चंदनघाट स्थित टेडी लालपुर से आरोपी रवीना पत्नी राजकुमार चौकसे के कब्जे से 9 पाव गोवा व्हिस्की, 5 पाव मैक्डॉवल व्हिस्की, 3 बोतल हंटर बीयर एवं 3 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई।

इसके साथ ही ग्राम पोंडकी थाना अमरकंटक क्षेत्र में आरोपी जेसा नायक वल्द रामा नायक से 10 पाव गोवा व्हिस्की, 8 पाव ब्लूचिप व्हिस्की, 6 पाव रॉयल स्टेग व्हिस्की, 2 बोतल एवं 1 केन पावर बीयर बरामद की गई।

उक्त कार्यवाही के अनुक्रम में ग्राम धीरु टोला थाना राजेन्द्रग्राम में दबिश देकर आरोपी भीखम सिंह वल्द भगवत सिंह से लगभग 6 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं आरोपी रामदास वल्द युगलू जायसवाल से लगभग 5 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई।

 कार्यवाही दौरान कुल 13.13 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 4.68 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं 14 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)/ (च)के तहत कार्यवाही की गई।

जप्तशुदा मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 11500/- रुपये है।

कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी श्री एसएन पांडे के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा के नेतृत्व में की गई।

जिसमें सहयोगी आबकारी आरक्षक श्री एस पी पांडे, श्री दिनेश निगम एवं विक्रांत नामदेव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget