सड़क दुर्घटना में महिला की मौत,घायल युवक को बिलासपुर रिफर
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम सीतापुर मे रविवार की रात एक कार के चालक द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे से ठोकर मारने के कारण एक महिला की मौत हो गई वहीं एक युवक को गंभीर अवस्था में घायल होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर से बिलासपुर रिफर किया गया है जबकि मोटरसाइकिल चालक सकुशल बच गया,है, मिली जानकारी के अनुसार 1 मई की शाम 7:30 बजे कोतवाली से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सीतापुर निवासी अवधबिहारी केवट की 35 वर्षीय पत्नी श्रीमती अन्नू केवट अपने पुत्र मनोज केवट एवं अजय केवट के साथ मोटरसाइकिल से गांव में एक शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे तभी टावर के पास पीछे से तेज गति से आई एक कार के चालक द्वारा मोटरसाइकिल को ठोकर मारी जिससे मोटरसाइकिल में पीछे बैठी अन्नू केवट मोटरसाइकिल से गिर कर कार मे फस जाने, घिसट जाने से सिर,पैर व शरीर के अन्य हिस्सों मे गम्भीर चोट आने पर अस्पताल लाते लाते मौत हो गई वहीं बीच में बैठे अजय केवट को सिर व पैर में गंभीर चोट आने पर उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर से प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु बिलासपुर किया गया जबकि मोटरसायकल चालक मनोज केवट बाल बाल बच गया घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिसचौकी प्रभारी बिपिन बिहारी राय द्वारा सोमवार की को मृतिका के परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर डि्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर साक्षियों के कथन अनुसार घटना की जांच प्रारंभ की।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर