तीन हाथियों के समूह ने पडौर के जंगल में जमाया डेरा
छत्तीसगढ़ से फिर लौटा तीन हाथियों का समूह पडौर के जंगल में जमाया डेरा
अनूपपुर :- विगत 20 दिन पूर्व अनूपपुर जिले के विभिन्न वन क्षेत्रों में विचरण करते हुए तीन हाथियों का समूह वन परिक्षेत्र जैतहरी के छातापटपर,पपरौड़ी होकर छत्तीसगढ़ राज्य के वन परीक्षेत्र मरवाही की ओर जा कर कुम्हारी-घुसरिया बीट के जंगलो मे विचरण कर रहे थे जो 16 एवं 17 मई की मध्य रात्रि छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र के कुम्हारी-घुसरिया के जंगल से विचरण करते हुए अनूपपुर जिले के वन परीक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत कुकुरगोड़ा गांव के बाहर से गुजरता हुआ मंगलवार की सुबह सोन नदी पार कर वन परिक्षेत्र कोतमा के पड़ौर में सोन नदी के किनारे स्थित जंगल में आराम करने की जानकारी मिली है हाथियों के समूह के फिर से आ जाने की जानकारी मिलने पर कोतमा एवं जैतहरी का वन अमला फिर से सक्रिय होकर आसपास के लोगों को सतर्क कर रहें है व गाव वालो को किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर वन विभाग को दिए जाने की सलाह दी गई है देर साम हाथियों का रुख किस ओर होगा इस पर वन विभाग का मैदानी अमला नजर बनाए हुए हैं।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर