कालरी कर्मचारी को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल publicpravakta.com

 


कालरी कर्मचारी को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल


जमुना कोतमा क्षेत्र में महिला को ढाल बनाकर कालरी कर्मचारी को कर रहा था ब्लैकमेल पुलिस ने भेजा आरोपी को जेल


 अनूपपुर :-  एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कॉलरी डबल स्टोरी क्वार्टर नंबर 311 के रहने वाले जयंत कुमार जो 5/6 कोयला खदान में बेल्डर मैन के पद पर नौकरी करते हैं , थाना भालूमाडा में शिकायत दर्ज कराई 15 मई 2022 को सुबह 8:30 बजे उनका कोई दरवाजा खटखटा रहा था तो वह बाहर निकल कर देखें तो नगर पालिका परिषद पसान की एक महिला सफाई कर्मचारी निवासी जमुना कॉलरी बाहर खड़ी थी और जयंत कुमार से बोली कि उसे प्यास लगी है और पानी की मांग की जब जयंत कुमार पानी लेने घर के अंदर चले गए तो पीछे से महिला भी उनके घर के अंदर में प्रवेश कर गई वहीं दूसरी तरफ आंगन में बनी बाउंड्री से जमुना कॉलरी निवासी संतोष मलिक भी बाउंड्री के अंदर कूदकर आ गया और संतोष मलिक बोला कि तुम महिला के साथ क्या कर रहे हो तथा संतोष मलिक विवाद करते हुए मारपीट करने लगा और बोला जैसा बोलता हूं वैसा ही करना नहीं तो तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा इस दौरान संतोष मलिक ने अपने मोबाइल से मन मुताबिक महिला के साथ जयंत कुमार का वीडियो बनाया और फिर वीडियो वायरल करने और बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपए की मांग की आने लगी फरियादी के विनती करने पर संतोष मलिक बोला कि कम से कम ₹1 लाख 50 हजार रुपए दे देना नहीं तो तुम्हारे खिलाफ थाने में बलात्कार का केस करा कर फंसा देंगे और वीडियो वायरल कर देंगे संतोष मलिक और महिला योजनाबद्ध तरीके से जयंत कुमार के साथ ब्लैकमेल और लूट करने के इरादे से घटना को अंजाम दिया जिसकी शिकायत जयंत कुमार के द्वारा  पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से की गई मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना भालूमाडा पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए जिसके बाद भालूमाडा के उप निरीक्षक विपुल शुक्ला और उनकी टीम के द्वारा पीड़ित की मदद करते हुए आरोपी संतोष मलिक एवं यशोदा बसोर के विरुद्ध धारा 450 388 489 392 506 34 का अपराध कायम करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की और दोनों आरोपी को 16 मई 2022 को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है आरोपी संतोष मलिक पर पूर्व में भी इस तरह के कई आरोप लग चुके हैं लेकिन वह हमेशा बचता रहा इस बार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया। आरोपी ने महिला के साथ जयंत कुमार का वीडियो बनाकर जो ब्लैक मेलिंग का प्रयास  कर रहा था वह नाकाम हो गया और दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे पुलिस ने भेजा है पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही की स्थानीय लोगों ने सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget