छात्रा प्रज्ञा भावुक का कलेक्टर द्वारा किया गया सम्मान publicpravakta.com


छात्रा प्रज्ञा भावुक का कलेक्टर द्वारा किया गया सम्मान

 

अनूपपुर :- मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम लाड़ली लक्ष्मी योजना उत्सव में  ग्राम पंचायत स्तर एवं जिला स्तरीय सम्मान समारोह में विद्यालय स्तर में वरीयता सूची प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया गया। राज्य शासन कन्याओं के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध होकर नेक कार्य को परिणित कर रहा है। कन्याओं के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने ,समाज में उनको समान हक मिले इस मंशा के अनुरूप लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई ।उक्त विचार कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला मुख्यालय अनूपपुर के अनीता मंडपम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद परस्ते ,तहसीलदार श्री भागीरथी लहरे,नायब तहसीलदार श्री दीपक तिवारी ,भाजपा जनप्रतिनिधि तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।अनूपपुर जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा इस अवसर पर भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर की कक्षा दसवीं की छात्रा प्रज्ञा भावुक का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका शब्द अधारी राठौर भी उपस्थित रहीं तथा उन्होंने प्रज्ञा की कक्षा दसवीं की विद्यालय सूची में स्थान बनाने पर बधाई प्रेषित की तथा प्रज्ञा की माता रजनी भावुक और पिता जे॰के॰भावुक जो कि स्वयं शिक्षक हैं ने प्रज्ञा के अच्छे अंक आने पर विद्यालय प्रबंधक ,प्रधानाचार्य तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार  व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन के साथ दीप प्रज्वलन से किया गया ।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के कार्यक्रम को लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget