नर्मदा नदी के संरक्षण संवर्धन के तहत अमरकंटक क्षेत्र में हटाया गया अवैध अतिक्रमण publicpravakta.com


नर्मदा नदी के संरक्षण संवर्धन के तहत अमरकंटक क्षेत्र में हटाया गया अवैध अतिक्रमण


2.5 एकड़ भूमि मुक्त, 6 पक्के निर्माण भी हटाए गए


अनूपपुर/अमरकंटक  :- पवित्र नगरी अमरकंटक से उद्गमित नर्मदा नदी के संरक्षण, संवर्धन की दिशा में मध्य प्रदेश शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण को मुक्त करने के अभियान के तहत शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री राजीव शर्मा एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ श्री अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं नगर परिषद के अमले के साथ संयुक्त रुप से  अतिक्रमण कार्यवाही की गई।

   अमरकंटक के नर्मदा नदी के संरक्षित क्षेत्र के अंतर्गत अतिक्रमण कार्यवाही के तहत कपिला संगम में श्री मौली सरकार के आश्रम क्षेत्र 2 एकड़ के भूमि पर अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही के तहत 4 पक्के निर्माण व तार फिसिंग हटाई गई है। इसी तरह अमरकंटक क्षेत्र के सुप्रसिद्ध माई की बगिया के पास श्री सोमेश्वर गिरी द्वारा अतिक्रमित 0.5 एकड़ शासकीय भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है यन्हा से दो पक्के 2 पक्के निर्माण भी हटाए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget