ट्रेन से गिरने से महिला की हुई मौत
अनूपपुर/कोतमा :- रेलवे स्टेशन में आज सुबह लगभग 4:30 बजे दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन से एक महिला गिर गई जिसकी मौके पर ही मौत मृतिका वार्ड नंबर 3 कोतमा की निवाशी बताई जा रही है जो छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कोतमा आ रही थी, महिला ट्रैन से कैसे गिरी इसका पता नही चल पाया है ।