ग्राम रक्षा समितियों की सक्रियता से अपराधों पर लगेगा अंकुश:- एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल publicpravakta.com


ग्राम रक्षा समितियों की सक्रियता से अपराधों पर लगेगा अंकुश:- एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल


अनुविभाग स्तर पर कोतमा में संपन्न हुई ग्राम रक्षा समिति की बैठक 


अनूपपुर/कोतमा  :- पुलिस और समाज के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने ,सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी को मजबूत करने ,अपराधों पर अंकुश लगाने एवं पुलिस को सहयोग प्रदान करने की दृष्टि से ग्राम रक्षा समितियों का गठन किया गया है अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के मार्गदर्शन में ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों को सक्रिय करने एवं उनके अधिकारों से अवगत कराने के लिए कोतमा अनुविभागीय  पुलिस अधिकारी शिवेंद्र सिंह बघेल तथा कोतमा एसडीएम मायाराम कोल की उपस्थिति में 12 मई 2022 को कोतमा में नगर ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने अपनी समस्याओं और विचारों को प्रमुखता के साथ सम्मुख अधिकारियों के समक्ष रखा, तो वही अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शिवेंद्र सिंह बघेल ने नगर ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को उनके अधिकारों और तमाम बिंदुओं पर जानकारी देते हुए  हुए कहा ग्राम रक्षा समिति के सदस्य को पुलिस के एक सहयोगी के रुप में कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राम सेतु का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा समिति से जुड़े सभी सदस्यों को अपने कर्तव्यों का बोध होना चाहिए जो कार्य पुलिस करती है वही कार्य ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का है अपराधों की रोकथाम अपराधियों को दंडित करने में सहयोग प्रदान करना पुलिस के अनुसंधान में अपना योगदान देना जैसे महत्वपूर्ण कार्य समिति के सदस्यों को करना चाहिए ।श्री सिंह ने बताया कि ग्राम रक्षा समितियों का गठन चंबल से 1956 में प्रारंभ हुआ जिसका विस्तार पूरे मध्यप्रदेश में ग्राम रक्षा समितियों के गठन के रूप में किया गया समितियों की सक्रियता से अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगेगा जहां पुलिस विभाग बल की कमी से जूझ रहा है ऐसी स्थिति में पुलिस का एक बड़ा सहयोग समिति के सदस्यों से मिलता है समिति के लोग संगठित रहेंगे तो अपराधी भी क्षेत्र में भयभीत होंगे और अपराध करने की घटनाओं पर विराम लग सकेगा समित के हर सदस्य की नजर पैनी होनी चाहिए हर घटना की सूचना समय पर उपलब्ध करानी चाहिए जो अधिकार पुलिस विभाग में एक आरक्षक का होता है वही अधिकार ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों का रहता है शासन द्वारा जारी किए गए अधिकारों के बारे में समिति के सदस्यों को विस्तारपूर्वक अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शिवेंद्र सिंह बघेल द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कोतमा एसडीएम मायाराम कोल समिति के सदस्यों को पुलिस प्रशासन का सहयोगी बताते हुए कहा कि सभी को समाज के अंदर पुलिस के अंदर पुलिस के प्रति लोगों की गलत धारणा को ठीक करने के साथ ही पुलिस समाज का अभिन्न अंग है और समाज की सुरक्षा में किस तरह से उनकी भूमिका होती है यह आज लोगों के बीच बताने की आवश्यकता है और जो पुलिस को लेकर लोगों के मन में भ्रांतियां हैं उसे दूर करने की आवश्यकता है ग्राम रक्षा समिति के सदस्य इसमें अपनी अहम भूमिका अदा करने के साथ अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस की मदद कर समाज को स्वच्छ एवं सभ्य समाज बनाने में अपनी भूमिका अदा करें ।बैठक में समस्त थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्य एवं मीडिया के लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget