बेनीबारी बीट के जंगल मे पहुंचा तीन हाथियो का समूह publicpravakta.com

 


 बेनीबारी बीट के जंगल मे पहुंचा तीन हाथियो का समूह


अनूपपुर :- दिनांक 02.04.2022 को जैतहरी रेन्ज के बैहार बीट से वनपरिक्षेत्र राजेन्द्रग्राम के बीट करौदी पी,एफ,191से चलकर ग्राम भाठीबहरा, गिरवी,धरमदास, बघर्रा में खेतो में गेहूँ की फसल खाकर 03.04.2022 की सुबह  बीट पटना के कक्ष क्रमांक पी,एफ,196,197 में दिनभर रहने बाद शाम को जुहिला नदी में पानी पीकर रेस्ट किए नदी के पास सरपट घांस खाए और रात मे ही जुहिला नदी पारकर ग्राम बसनिहा,बरटोला मे फसल खाकर 04.04.2022 की सुबह बीट बसनिहा के कक्ष क्रमांक पी एफ 166 में रहे रात मे ग्राम बरटोला,जीलंग,छपानी में फसल खाकर 05.04.2022 को बीट बसनिहा के पी,एफ,168 से होते हुए बीट बम्हनी मे 06.04.2022 पी,एफ,161में दिनभर रहने के बाद ग्राम ताला,थमरदर, बेदी,जीराटोला होते हुए 07.04.2022 को आर,एफ, 157 बीट गुट्टीपारा में रहे शाम को बिचरण पश्चात ग्राम बिजौरा कोलानटोला में केले को पेड को खाए संचरा में केले के पेड़ को खाए व संचरा निवासी हेम सिंह पिता मान सिंह का घर तोड कर अन्दर रखा अनाज खाने पश्चात गुट्टीपारा होते हुए केशवानी रोड से रौसरखार होते हुए दिनांक 08.04.2022 को बीट बेनीबारी के कक्ष क्रमांक पी एफ 123 दर्रापानी, गर्जनबीजा के जंगल में हैं। जानकारी शाम को क्लीयर होगी कि किधर जाएगे।वनविभाग रातोदिन चौकसी कर रहा है भीड लगने पर भीड़ भगाना और लोगों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।अभी तक कोई भी जनघायल,जनहानि नहीं हुई है। आसपास के ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है इस दौरान एस, डी,एम,राजेन्दगाम अभिषेक चौधरी, तहसीलदार टी,आर,नाग थानापभारी ने भी स्थल का निरीक्षण कर लोगो को समझाना दी।वनपरिक्षेत्राधिकारी राजेन्द्रग्राम ए के निगम परिक्षेत्र सहायक गिरारी आर पी द्विवेदी बीटगार्ड गुट्टीपारा सतीश धार्या एवं पुलिस बल,राजस्व विभाग का अमला तथा  वनसमितियो के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधि सभी हाथियो के लोकेशन पर नजर रखे हुए हैं सभी को सतर्क किया जा रहा है। 

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget