मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने अथवा संशोधन कराने हेतु जनजागरण हेतु जिंगल का प्रसारण के एडीएम ने दिए निर्देश publicpravakta.com



मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने अथवा संशोधन कराने हेतु जनजागरण हेतु जिंगल का प्रसारण के एडीएम ने दिए निर्देश

 

अनूपपुर :- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 2022 का कार्य प्रगति पर है। कार्यक्रम अनुसार 04 अप्रैल 2022 से 11 अप्रैल 2022 तक दावे आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची 2022 में नाम जुड़वाने, हटवाने अथवा संशोधन कराने की अपील हेतु अल्पावधि का एक जिंगल तैयार कराया गया है, जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार नगरपालिका, नगर परिषद एवं पंचायतों में किया जाना है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह ने सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु तैयार जिंगल को 02 अप्रैल 2022 से 11 अप्रैल 2022 तक कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों में लगे ध्वनि यंत्रों के माध्यम से प्रतिदिन कम से कम 05 बार प्रसारित कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही हाट बाजारों में भी जिंगल के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget