सीएम हेल्पलाइन में नगरपालिका दे रही गलत जानकारी publicpravakta.com

 


सीएम हेल्पलाइन में नगरपालिका दे रही गलत जानकारी

 अतिक्रमण से पटा शहर कह रही अतिक्रमण हटा दिया 

अनूपपुर :- नगरपालिका अनूपपुर जब से प्रशासक के कब्जे में है नगर की व्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी है।पूरे शहर में अतिक्रमण देखते ही बनता है शहर की सड़कों में दुकानें सज रही हैं नालियों के ऊपर दुकानें लग रही हैं।सीएम हेल्पलाइन में शिकायत काफी महीने से लंबित पड़ी थी लेकिन जब आयुक्त के यहां से डंडा पड़ा तो दिखावे के लिए नगर पालिका ने एक दिन मुख्य मार्ग पर मुंह देखा अतिक्रमण कुछ हिस्से का हटाकर अपनी पीठ थपथपा ली। फिर वही अतिक्रमण उसी मुख्य मार्ग पर देखते ही बनता है लेकिन नगरपालिका को फुर्सत नहीं कि वह अतिक्रमण हटा सके।उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत पर अपना जवाब दिया है की विशेष अभियान चलाकर पुलिस बल के सहयोग से तथा स्थानीय पत्रकारों के मौजूदगी में नगर के मुख्य मार्ग का अतिक्रमण 05/04/2022 को हटाया जा चुका है शिकायत पर कार्रवाई की जा चुकी है अतः शिकायत निराकरण योग्य है।समझ में नहीं आता की नगर पालिका जहां प्रशासक के रूप में कलेक्टर विराजमान हैं एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी भी जिम्मेदार पर्सन के रूप में है उसके बाद भी झूठी जानकारी सीएम हेल्पलाइन में देकर एन केन प्रकारेण प्रकरण को बंद कराना चाहते हैं। क्या मुख्य मार्ग का अतिक्रमण हटा देने से पूरे शहर का अतिक्रमण हट गया और उसी मुख्य मार्ग पर 05/04/ 2022 के बाद फिर से दुकानें सड़कों पर लगने लगी क्या नगरपालिका की नजरें उन पर गई।केवल झूठ के सहारे नगरपालिका अपना पल्ला झाड़ना चाहती है भोपाल में बैठे सीएम हेल्पलाइन के अधिकारी को यह सब पता नहीं होता। नगर पालिका प्रशासक को एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को चाहिए कि गलत जानकारी देने वालों को दंडित करें और शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए स्वयं सड़कों पर आएं और निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण ही ना हटाए बल्कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही चालानी कार्यवाही एवं सजा दी जाए तभी जाकर शहर की व्यवस्था सुधर सकती है।अन्यथा अतिक्रमण कारी भी जानते हैं कि नगर पालिका का काम केवल 1 दिन कुछ समय का होता है उसके बाद उसे कोई लेना देना नहीं क्योंकि उनका महीना बंधा हुआ है। इस कारण से नगर पालिका अतिक्रमण हटाने की हिम्मत नहीं कर पा रही।पूरी व्यवस्था को नगर पालिका में बैठे लोगों ने बिगाड़ कर रखा है और अधिकारियों के नाम पर झूठे जवाब देकर अपने काम को इतिश्री करना चाहते हैं जो उचित नहीं है।नगर पालिका प्रशासक स्वयं कलेक्टर महोदय हैं उनसे अपेक्षा है सीएम हेल्पलाइन में झूठे जवाब देने की प्रक्रिया बंद कराएं और उनसे जवाब ले क्या मुख्य मार्ग का अतिक्रमण हटा देने से पूरे शहर का अतिक्रमण हट चुका है। देखना है आने वाले समय में इस दिशा में क्या कार्रवाई होती है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget