अनूपपुर जिले के नजदीक बुढार के जंगल में पहुंचा तीन हाथियों का समूह publicpravakta.com

 


अनूपपुर जिले के नजदीक बुढार के जंगल में पहुंचा तीन हाथियों का समूह 


अनूपपुर :- मंगलवार की शाम शहडोल जिले के वन परिक्षेत्र बुढार अंतर्गत ग्राम करकटी के जंगल से विचरण करता हुआ 3 दिन दन्तैल हाथियों का समूह बुधवार की सुबह अनूपपुर जिले की सीमा से लगे वन परीक्षेत्र बुढार के खोह बीट के कक्ष क्रमांक पी,एफ,812 नागतालाब एवं लाटा यादव के जंगल के किनारे स्थित खेत में बने घर के बीच पहुंच कर पेड़ के नीचे बैठकर आराम कर रहे हैं वही वन विभाग की बुढार एवं अनूपपुर वन परिक्षेत्र के वन अधिकारी,कर्मचारी एवं पुलिस बल हाथियों के समूह पर नजर बनाते हुए आम जनों को हाथियों के नजदीक न जाने से रोकने हिदायत दे रही है ।



मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को छत्तीसगढ़ राज्य से आए तीन दन्तैल हाथियों का समूह अनूपपुर जिले के जैतहरी, राजेंद्रग्राम एवं अहिरगवा वन परिक्षेत्र में विचरण करता हुआ 12 अप्रैल को शहडोल जिले के वन क्षेत्र बुढार के ग्रामीण इलाकों एवं जंगलों में विचरण कर रहा था जो 19 अप्रैल को पूरे दिन करकटी गांव के जंगल में विश्राम करने वाद देर शाम सिलपुर मे भ्रमण करते हुए अनूपपुर जिले के डोगराटोला मैं सुबह 2 बजे पहुंचकर गांव के पास स्थित रामलाल पिता बंसी सिंह गौड़ के मकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर मकान के अंदर तथा बाड़ी में लगे अनाज व सब्जियों को अपना आहार बनाते हुए कपिलधार सोनहा  से खोह के कक्ष क्रमांक पी,एफ,812 में बुधवार की सुबह पहुंच कर नागतालाब एवं लाटा यादव के खेत में बने घर के पास जंगल में आराम कर रहे है हाथियों के समूह के विचरण को देखते हुए पूरी रात वन परिक्षेत्र बुढार एवं अनूपपुर का वन अमला व पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर के पर्यावरणविद संजय पयासी नजर बनाए हुए रहे हैं इस दौरान पूरी रात हाथी के संभावित विचरण क्षेत्र के इलाकों के पंचायतों व ग्रामीणों को विभिन्न माध्यमों से सूचना कराते हुए सतर्कता बरती जाने की लिए कहा गया बुधवार को पूरे दिन खोह के जंगल में विश्राम करने बाद यह तीन दन्तैल हाथियों का समूह किस ओर रुख किस और होगा बता पाना संभव नहीं है,वही अनूपपुर तहसीलदार द्वारा ग्राम डोगराटोला में विगत रात हाथियों के समूह द्वारा किए गए रामलाल सिंह गोड़ के मकान का नुकसान पर संबंधित पटवारी को मुआवजा प्रकरण बनाए जाने का सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन शीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

 रिपोर्ट-शशिधर अग्रवाल,अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget