तीसरी रेलवे लाईन के निर्माण कार्य के तहत अण्डर ब्रिज सड़क का आधा भाग आवागमन हेतु सुचारू रूप से रहेगा संचालित public pravakta.com

 


तीसरी रेलवे लाईन के निर्माण कार्य के तहत अण्डर ब्रिज सड़क का आधा भाग आवागमन हेतु सुचारू रूप से रहेगा संचालित


अनूपपुर : - जिला मुख्यालय अनूपपुर में रेलवे की तीसरी रेलवे लाईन का निर्माण कार्य प्रस्तावित होने से जिले से बिलासपुर-अमरकंटक-शहडोल को जोड़ने के लिए अण्डर ब्रिज सड़क ही वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपलब्ध है। 18 दिसम्बर 2021 को इस संबंध में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, नगर निरीक्षक तथा यातायात प्रभारी के साथ मौका निरीक्षण किया गया था, निरीक्षण में हुई चर्चा एवं सहमति अनुसार निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के पूर्व आवागमन हेतु आधी सड़क को मुक्त रखने एवं सुरक्षा व अन्य समुचित उपाय करने के निर्देश दिए गए थे। कार्यालयीन आदेश 14 दिसम्बर 2021 में आंशिक संशोधन करते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने वाहनों एवं आमजनों के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चंदास नदी अण्डर ब्रिज के सड़क के आधा भाग में कार्य करने की अनुमति प्रदान की है। शेष सड़क के आधे भाग पर आवागमन सुचारू रूप से संचालित होगा। कलेक्टर ने रेल विभाग को जन सामान्य के आवागमन हेतु आधी सड़क को मुक्त रखते हुए बैरीकेट्स एवं मानक अनुसार सुरक्षा के पर्याप्त उपाय सुनिश्चित करने को कहा है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget