पुलिया निर्माण में नही हुआ मानकों का पालन जिम्मेदारों के मिलीभगत से दम तोड़ते नजर आ रही हैं शासन की जनहित मूलक योजनाए publicpravakta.com




पुलिया निर्माण में नही हुआ मानकों का पालन


जिम्मेदारों के मिलीभगत से दम तोड़ते नजर आ रही हैं शासन की जनहित मूलक योजनाए


अनूपपुर/कोतमा :- अनूपपुर जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत कोतमा ग्राम पंचायत पिपरिया पुलिया निर्माण में रणनीति बनाकर गोलमाल करके खेल खेला गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पुलिया निर्माण ग्राम पंचायत को न करने के लिए लिखित निर्देश दिया गया था ? उसके बाद सचिव और ठेकेदार की मिलीभगत से पुलिया के निर्माण कर दिया गया है इस निर्माण कार्यों में घोर लापरवाही बरती गयी है ऐसी स्थिति में निर्माण कार्यों की केवल औपचारिकता पूरी की गयी है और गुणवत्ता विहीन कार्य गया  है पंचायत के सारे कार्य एजेंसी द्वारा कार्यों को ठेकेदार को दे दिया जाता है जिससे ठेकेदार अपने हिसाब से कार्यों को करके लीपापोती कर देते हैं उसमें न ठेकेदार को डर रहता है और ना पंचायत के सचिवों को ऐसे ही ताजा उदाहरण जनपद पंचायत कोतमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया मैं देखा गया है। केशवाही रोड से लगी पिपरिया मार्ग पर हाल में ही पुलिया का निर्माण किया गया है और वही स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया सही जगह नहीं बनी है और ना ही सही निर्माण किया गया है घटिया किस्म की पुलिया का निर्माण किया गया है पुलिया के नींव नाम मात्र का डाला गया है जिसका अंदाजा पुलिया के काम को देखकर लगाया जा सकता है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में ऐसे गुणवत्ता विहीन कार्य होते रहते हैं और निर्माण कार्य पर एजेंसी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है क्योंकि उपयंत्री से लेकर पूरे आला अधिकारियों सचिव और ठेकेदारों को इनका संरक्षण मिलता है रहता है इसलिए यह हमेशा ऐसे कार्य करते रहते है। पुलिया निर्माण में घटिया निर्माण को छिपाने के लिए पुलिया की लागत कितनी है कोई भी जिम्मेदार बताने को तैयार नही है। ऐसे में जनता का हित कैसे हो सकता हैं शासन की योजनाओं को ऐसे ही भ्रष्टाचार करके पलीता लगाया जा रहा हैं। जिम्मेदार लोग अपना आंख कान बंद करके बैठ गये है। केवल सारे कार्य खानापूर्ति तक सीमित रह गया हैं।


इनका कहना हैं


अगर पुलिया का कार्य सही तरीके से नहीं की गई है तो हम उसे देख कर उसकी जांच करवाते हैं।


  डी के सोनी सीईओ जनपद पंचायत कोतमा


पुलिया का काम का टी एस हुआ है बाकी मैं नहीं जानता हूँ। हम लोग के पास बहुत काम रहता है हर तरफ थोड़ी देख पाते हैं।


जी के मिश्रा एस डी ओ जनपद कोतमा


हमने सचिव को नोटिस जारी किया है और पुलिया का निर्माण रोकने के लिए कहा हैं।


आशीष पाटिल इंजीनियर जनपद पंचायत कोतमा


पुलिया न बनाने के संबंध में जनपद कोतमा एवं इंजीनियर के द्वारा भेजा गया कोई भी नोटिस मुझे प्राप्त नही हुआ है।


करणसाह यादव सचिव ग्राम पंचायत पिपरिया

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget