पिकअप वाहन में 146 ली. अवैध शराब परिवहन करते हुई जप्त publicpravakta.com


 पिकअप वाहन में 146 ली. अवैध शराब परिवहन करते हुई जप्त


अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कराते हुये, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध शराब के स्थान चिन्हांकित करते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 29.03.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी की पीकप क्रमांक एम.पी. 65 जी.ए. 1521 में दीपक पटेल, रघुवर पटेल व शिवम पटेल निवासी ग्राम पसला के बड़ी मात्रा में अवैध शराब बिक्री हेतु लेकर जाने वाले है। इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा गंभीरता से लेते हुये अनुभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 

अधिकारी पुलिस अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर की विशेष टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम चरतरिया टोला पसला में दिनांक 29.03.2022 की रात्रि में नाकाबंदी कराई गई। जिसमें पसला तरफ से पीकप वाहन क्रमांक एम.पी. 65 जी.ए. 1521 को आते हुय दिखाई दिया। विशेष टीम द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास किया गया किन्तु पिकअप वाहन के चालक द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन में एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला जो अपना नाम दीपक पटेल पिता हरिदास पटेल उम्र 45 वर्ष, निवासी गांधी पसला बताया, वाहन में सवार दो अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। 

पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर, वाहन में 07 खाकी कार्टूनों में किंगफिशर स्ट्रांग प्रीमियम बीयर 84 बाटल कीमती 18900/-रूपये, दो खाकी कार्टूनों में माउन्टस 6000 सुपर स्ट्रांग बियर 24 बाटल कीमती 3240/-रूपये, तीन खाकी कार्टूनों में ब्लू चीफ विस्की तीन कार्टनों में 125 क्वार्टर कीमती 16250/-रूपये, पांच कार्टूनों में राजश्री मिरिन्डा देशी शराब मसाला 225 क्वार्टर कीमती 24750/-रूपये, दो कार्टूनों में प्रिन्स लेमन देशी मदिरा प्लेन 80 क्वार्टर कीमती 6000/- रूपये कुल देशी शराब व बियर कुल 146.7 लीटर बरामद हुआ। जिनका कुल कीमत 68870 रुपये है एवं पिकअप वाहन से अवैध शराब परिवहन करने वाहन क्रमांक 65 जी.ए. 1521 को भी जप्त किया जाकर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 175/22 धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 

प्रकरण में एक आरोपी दीपक पटेल पिता हरिदास पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पसला गिरफ्तार है एवं दो अन्य आरोपी रघुवर पटेल एवं शिवम पटेल दोनो निवासी ग्राम पसला अनूपपुर फरार है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई है। विशेष टीम के द्वारा द्वारा अवैध शराब के परिवहन एवं स्त्रोत के संबंध में जॉच करते हुये कार्यवाही की जायेगी। 

नशे के विरूध्द की गई इस प्रभावी कार्यवाही से शराब के अवैध कारोबार में निश्चित रूप से अंकुश लगेगा। 

         संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल क निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उप निरीक्षक अजय टेकाम, सउनि संतोष वर्मा, प्र.आर. 150 राजेश कंवर, प्रधान आरक्षक 140 रावेन्द्र तिवारी, आरक्षक 418 प्रकाश तिवारी एवं सायबर सेल के आरक्षक 396 राजेन्द्र अहिरवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget