पुलिस कॉलोनी के पास पकड़े गए चार बड़े-बड़े अजगर,छोड़े गए थे छीरापरपर के जंगल में publicpravakta.com


 पुलिस कॉलोनी के पास पकड़े गए चार बड़े-बड़े अजगर,छोड़े गए थे छीरापरपर के जंगल में

 अनूपपुर :- पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 13 में स्थित पुलिस कॉलोनी में शनिवार की सुबह अजगर सांपों का कुनबा के विचरण करने की सूचना कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ उप निरीक्षक सोनम सोनी द्वारा वन्यजीव संरक्षक एवं सर्प प्रहरी शशिधर अग्रवाल व छोटे लाल यादव को दिए जाने पर दोनों सर्पप्रहरी अपने सहयोगी मनोज यादव के साथ मौके में पहुंचकर चट्टान के आसपास विचरण कर रहे 6 फीट के तीन तथा 5 फीट लंबा 1 कुल 4 नग अजगर सांपों को एक-एक करके सुरक्षित रेस्क्यू किया गया जिसे स्वतंत्र विचरण हेतु बीट जमुडी के वनरक्षक नर्मदा प्रसाद पटेल की उपस्थिति में छीरापटर के जंगल में छोड़ा गया ज्ञातव्य है कि चार अजगरों का कुनबा विगत कई वर्षों से पुलिस कॉलोनी के पीछे स्थित नदी के किनारे चट्टानों में रह रहा था किंतु विगत तीन-चार दिनों से आम जनों को दिखाई देने से पुलिस कॉलोनी में रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों तथा आसपास के ग्रामीणों को अजगरो  की उपस्थिति पर खतरा महसूस हो रहा था जिसको देखते हुए जिला मुख्यालय के सर्पपहरिसो द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर सभी चारों अजगरो को स्वतंत्र विचरण हेतु छीरापटपर के जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget