दन्तैल हाथी ने मचाया उत्पात
डिप्टी रेंजर एवं वनरक्षक घायल वन विभाग कर रहा है हाथी के विचरण की निगरानी
अनूपपुर :- वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र कोतमा के टांकी,मलगा डूमरकछार एवं आमाडांड क्षेत्र में विगत तीन-चार दिन पूर्व से एक दन्तैल हाथी छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ वन क्षेत्र से आकर दिन में जंगल में विश्राम कर देर रात खाने की तलाश में आस-पास के गांव में आकर उत्पात मचाते हुए लोगों के घरों,दीवारों को नुकसान पहुंचा रहा है वही आक्रमक दन्तैल हाथी पर वन विभाग की टीम के द्वारा निगरानी रखने दौरान टॉर्च दिखाने पर दौरान रामनगर के डिप्टी रेंजर तुलसीदास नापित हाथी के पास आने पर भागने दौरान गिरने से चोट आई वहीं वनरक्षक दादूराम कुशवाहा को गिरने से घुटने में हल्की चोट आई,रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि दन्तैल हाथी जंगल से निकलकर आमाडाड गांव देर रात आ गया जहां मालती पिता बेचूलाल 30 वर्ष जो घर से बाहर निकली वहीं पर दौड़ा के हमला कर सूड से पकड़ कर जमीन में गिरा कर पैर से हमला तथा उसके ऊपर से निकलकर हो हल्ला होने पर भाग गया इस दौरान मामूली रूप से घायल महिला को वन विभाग की टीम द्वारा शासकीय चिकित्सालय बिजुरी ले जाकर उपचार कराया गया जहां चिकित्सक ने मामूली चोट होने पर उपचार करने उसे घर भेज दिया,निरंतर चार-पांच दिन से एक दन्तैल नर हाथी के देर रात मलगा-टांकी के जंगल से बाहर निकल कर उत्पात मचाने पर ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है वहीं वन विभाग का अमला दन्तैल हाथी के विचरण पर नजर बनाए हुए हैं तथा ग्रामीणों को देर रात घर से ना निकलने तथा अन्य तरह की सावधानी बरतने को आगाह किया जा रहा है इसके द्वारा अब तक चार दीवालो,दो कच्चे मकानो को नुकसान पहुचाया गया है जिसके मुआवजा हेतु सर्वेझण किया जा रहा है
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर