बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु बैठक संपन्न publicpravakta.com

 


बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु बैठक संपन्न


अनूपपुर :- माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा वर्ष 2022 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा दिनांक 17.02.2022 से प्रारंभ होने जा रही है। जिले में इस परीक्षा हेतु कुल 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिले की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार दिनांक 13.02. 2022 को शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि अनूपपुर के विवेकानंद हॉल में जिले के सभी प्राचार्यों, केन्द्राध्यक्षों, सहायक केन्द्राध्यक्षों, की बैठक श्री पी.एन. चतुर्वेदी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। श्री चतुर्वेदी जी द्वारा बताया गया कि सभी केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष परीक्षा का संचालन बोर्ड के निर्देशानुसार संपन्न करावें। परीक्षा कार्य बहुत ही संवेदनशील होता है। अतः उसकी सुचिता, पवित्रता एवं गरिमा का ध्यान अनिवार्य रूप से रखा जाए। केंद्र पर केन्द्राध्यक्ष यह ध्यान रखें कि किसी भी परीक्षा कार्य से जुड़े किसी भी कर्मचारी के पास मोबाइल फोन परीक्षा के दौरान न रहे। केन्द्राध्यक्ष उनसे प्राप्त कर कहीं अलमारी आदि में स्वयं की निगरानी में रखवा दें। प्रश्न पत्र खुलने के बाद छात्रों को वितरण के पश्चात शेष बचे प्रश्न पत्रों को भी सुरक्षित अलमारी में रखवायें। परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों का उनकी फोटो तथा हस्ताक्षर का मिलान पर्यवेक्षक अवश्य कर ले। जिससे किसी भी प्रकार के त्रुटि की संभावना न रहे। यदि उस परीक्षा केंद्र में दिव्यांग छात्र परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं तो उनको मंडल के निर्देशों के अनुसार सम्मिलित करते हुए उनके साथ शालीनता का व्यवहार करें। कल दिनांक 14.02.2022 को प्रश्न पत्रों का वितरण शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि अनूपपुर में किया जाना है सभी केंद्राध्यक्ष सुबह 10:30 बजे उपस्थित होकर प्रश्न पत्र प्राप्त करें। प्रश्न पत्र हेतु केंद्र से संबंधित प्राचार्य 02 पेटी (हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी हेतु पृथक-पृथक) दो-दो तालों एवं सील चपड़ा आदि के साथ भेजें। प्रश्न पत्र एवं कोरी उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करते समय उनका विधिवत मिलान कर लें। तत्पश्चात नियत थानों में स्वयं प्रश्न पत्र जमा करें।

अंत में श्री चतुर्वेदी जी द्वारा कलेक्टर महोदया का संदेश भी सुनाया जिसमें कहा गया था कि "सभी केंद्राध्यक्षों को मेरी शुभकामनाएं। सभी लोग बोर्ड परीक्षा को निर्भीक होकर सुचारू रूप से संपन्न करावें। किसी भी तरह से परीक्षा की पवित्रता में आंच न आने दें। जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ है।" 

बैठक में श्री के.एन.ओझा सहायक संचालक (शिक्षा) एवं श्री एच.एल. बहेलिया समन्वयक प्राचार्य द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget