अधेड़ महिला ने लगाई घर पर फांसी पुलिस ने शुरू की कार्यवाही
अनूपपुर :- कोतवाली अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सकरा के डोगरीटोला निवासी 45 वर्ष की रिया यादव पति पल्ला उर्फ समरथ यादव ने रविवार की रात घर के अंदर लाइलोन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घर के अंदर फांसी लगी स्थिति मैं देख कर 13 वर्षीय नातिन त्याक्षी यादव ने फांसी की रस्सी काटकर खास में लिटा कर घरवालों को जानकारी दी घटना के समय मृतक का पति पल्ला उर्फ समरथ यादव जो देवहरा से मजदूरी कर घर वापस आने बाद सकरा तिराहा में सामान लेने गया रहा है घटना की सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर में पदस्थ सहा, उपनिरीक्षक संतोष वर्मा द्वारा पुलिस दल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतिका के शव का पंचनामा लेख करने दौरान परिजनों के कथन लेकर मृतिका के शव का जिला चिकित्सालय के चिकित्सक से शव परीक्षण कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की इस दौरान 13 वर्ष नातिन त्याक्षी यादव ने बताया कि रविवार की शाम वह घर के सामने रही है जो शाम होने पर आपकी बिस्कुट खाने के लिए पैसा निकालने घर के अंदर गई तो नानी रिया यादव को फांसी में लटके देखी जिससे परेशान होकर वह स्वयं हशिया से फांसी की रस्सी काटकर नानी को खाट मे लिटाने बाद परिवार व अन्य लोगों को जानकारी दी रही है प्रारंभिक जांच दौरान मृतिका के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर