श्री काका जम्बो नमकीन का नमूना मिसब्राण्डेड पाए जाने पर विक्रेता एवं कम्पनी पर 10-10 हजार रु. शास्ति अधिरोपित publicpravakta.com


श्री काका जम्बो नमकीन का नमूना मिसब्राण्डेड पाए जाने पर विक्रेता एवं कम्पनी पर 10-10 हजार रु. शास्ति अधिरोपित


अनूपपुर  :- वार्ड नं. 05 आदर्श मार्ग अनूपपुर, जिला अनूपपुर स्थित फर्म सियाराम किराना स्टोर्स अनूपपुर के संचालक मुकेश अग्रवाल से लिए गए श्री काका जम्बो नमकीन का नमूना जांच उपरांत मिथ्याछाप (मिसब्राण्डेड) पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनूपपुर द्वारा प्रस्तुत प्रकरण की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं न्याय निर्णायक अधिकारी श्री सरोधन सिंह द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुकेश अग्रवाल पर 10 हजार रुपये एवं इस नमकीन के निर्माता कम्पनी मेसर्स न्यू गुजरात नमकीन भण्डार, पुरानी सब्जी मण्डी शहडोल (म.प्र.) के मालिक गोवर्धनदास वासवानी को उपरोक्त अधिनियम के तहत 10 हजार रुपये शास्ति अधिरोपित की गई है। पारित आदेश में संबंधित जनों को 30 दिवस के भीतर अर्थदण्ड की राशि ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा कर चालान की मूल प्रति न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्णय आदेश में उल्लेखित किया गया है कि उक्त अधिरोपित शास्ति यदि दोनो अभियुक्तों द्वारा संदत्त नहीं किया जाता है, तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 96 में वर्णित उपबंधों के अनुसार अनावेदकों पर उक्त राशियों को भू-राजस्व बकाया के रूप में वसूल की जाएगी। अधिरोपित अर्थदण्ड की राशि जमा नही करने तक विक्रेता को जारी खाद्य अनुज्ञप्ति निलंबित रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget