संत रविदास जयन्ती का आयोजन, जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम publicpravakta.com


संत रविदास जयन्ती का आयोजन, जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम


राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्टिंग के माध्यम से देखने एवं सुनने की रहेगी व्यवस्था

 

अनूपपुर :- अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने बताया है कि 16 फरवरी 2022 को संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन जिला स्तर, जनपद पंचायत स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से वेबकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान संत रविदास जी के जीवनी पर आधारित उद्बोधन देंगे, जिसका कार्यक्रम स्थल पर एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर प्रांगण में आयोजित किया जावेगा। कार्यक्रम आयोजन के नोडल अधिकारी जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक नोडल अधिकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर बनाए गए हैं। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया है कि जनपद पंचायत स्तर पर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, जो अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के मार्गदर्षन में उपरोक्तानुसार कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। जनपद पंचायत क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में संत रविदास जी की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके नोडल अधिकारी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए हैं तथा आमंत्रित अतिथियों, अनुयायी संतों, जनप्रतिनिधियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के वेबकास्ट के माध्यम से देखने एवं सुनने हेतु आवश्‍यक व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजन में उपस्थित अतिथियों, अनुयायी संतों, जनप्रतिनिधियों आदि को स्वल्पाहार एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत को 2 हजार रुपये के मान से राशि प्रदान की जा रही है, जिससे समुचित व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget