जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम ने की साप्ताहिक जनसुनवाई, 15 लोगों ने प्रस्तुत किए आवेदन publicpravakta.com

 


जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम ने की साप्ताहिक जनसुनवाई, 15 लोगों ने प्रस्तुत किए आवेदन

अनूपपुर :- आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली एवं अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह की अगुवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 15 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें से 5 आवेदन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज कर विभागीय आवश्‍यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है तथा शेष 10 आवेदनों को त्वरित निराकरण कर आवश्‍यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।  

जनसुनवाई में पटवारी हल्का दुलहरा अंतर्गत ग्राम दमना के सम्हारू कोल ने उनकी निजी भूमि की खसरा संबंधी जानकारी को मध्यप्रदेश भू-अभिलेख के वेबसाइट से तत्कालीन हल्का पटवारी अरविंद पाठक द्वारा जानबूझकर डिलीट कर दिए जाने, ग्राम निगौरा की सुशीला बाई ने उनके पति सूरज सिंह की मृत्यु होने पर ग्राम पंचायत निगौरा द्वारा संबल योजना के तहत 2 लाख रु. प्रदाय न करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। जनसुनवाई में तहसील कोतमा के ग्राम बुढ़ानपुर की सुनीता सोनी ने पति अर्जुन सोनी की मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने, तहसील कोतमा के ग्राम भाद की इन्दु बाई रजक ने भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका में सही नाम दर्ज कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget