सीईओ जिला पंचायत ने की आजीविका मिशन गतिविधियों की समीक्षा publicpravakta.com

 


सीईओ जिला पंचायत ने की आजीविका मिशन गतिविधियों की समीक्षा

एसएचजी क्रेडिट लिंकेज व ग्रामीण पथ विक्रेता प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण के दिये निर्देश

अनूपपुर :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  श्री हर्षल पंचोली द्वारा गत 11 फरवरी को आजीविका मिशन अन्तर्गत की जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की, जिसमें मिशन के जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।


   श्री पंचोली ने मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज, समूह गठन, कम्युनिटी फण्ड प्रदाय की स्थिति, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजनांतर्गत प्रकरणों का वितरण आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुए समय सीमा में लक्ष्य पूर्ति के निर्देश प्रदान किये।

श्री पंचोली ने मुख्यमंत्री महोदय के प्राथमिकता के विषय/योजनाओं स्व सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज के तहत बैंकों से ऋण उपलब्ध कराना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत प्रकरणों का संबंधित बैंक एवं शाखाओं से समन्वय करते हुए प्राथमिकता से निराकरण हेतु मिशन टीम को निर्देशित किया तथा प्रतिदिन की प्रगति से अवगत कराने हेतु जिला परियोजना प्रबंधक श्री शशांक प्रताप सिंह को निर्देशित किया, साथ ही दोनों योजनाओं में बैंकों के साथ समन्वय में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण कर शतप्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के लिए भी निर्दर्शित किया। श्री पंचोली ने सभी सदस्यों को वर्तमान वित्तीय वर्ष के बचे हुए दिवसों में समस्त घटकों के अन्तर्ग कार्ययोजना के साथ प्रयास करने हेतु निर्देशित किया ताकि शत प्रतिशत प्रगति हासिल की जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget