जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम ने की साप्ताहिक जनसुनवाई, 26 लोगों ने प्रस्तुत किए आवेदन publicpravakta.com

 


जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम ने की साप्ताहिक जनसुनवाई, 26 लोगों ने प्रस्तुत किए आवेदन

अनूपपुर :- आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली एवं अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह की अगुवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 26 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए। जिनमें से 9 आवेदन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज कर विभागीय आवश्‍यक कार्यवाही हेतु संबंधितों को प्रेशित किया गया है। 

 जनसुनवाई में प्रकाश चन्द्र ने कार्यालय सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग में किराये पर लगे चार पहिया वाहन के किराया भुगतान कराने, ग्राम मनटोलिया (मझगवां) की राजकुमारी पटेल ने केसीसी का पुराना कर्ज माफ किए जाने, सेवानिवृत्त पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री राम रहीश मिश्रा ने कोविड-19 के तहत सौंपे गए कार्यों का संपादन करने पर संविदा मानदेय प्रदान करने, तहसील जैतहरी के ग्राम पाटन निवासी खुशबू भैना ने उसके पिता जो शासकीय मा.वि. सेमरवार में शिक्षक पद पर पदस्थ थे की मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने के संबंध में आवेदन दिए।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget