सभी को मिलकर वृक्षारोपण करना चाहिए तथा उसकी रक्षा करनी चाहिए - रूपमती सिंह publucpravakta.com


सभी को मिलकर वृक्षारोपण करना चाहिए तथा उसकी रक्षा करनी चाहिए - रूपमती सिंह

अनूपपुर :- 15 जनवरी को वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र अहिरगवा के लोहारी टोला (करपा) में मध्य प्रदेश इको पर्यटन बोर्ड एवं वन विभाग के सौजन्य से स्कूली छात्र/छात्राओं को वन,पर्यावरण,वन्यजीवों सापो वन्यपाणियो,पक्षियों की जानकारी देने हेतु अनुभूति सह जन जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया इस दौरान करपा स्कूल के 120 छात्रों ने भाग लिया इस दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए जिला पंचायत अनूपपुर अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह ने बच्चों को संबोधित करते कहा कि हम सभी को मिलकर वृक्षारोपण करना चाहिए तथा उसकी रक्षा करनी चाहिए ताकि वन, वन्य प्राणियों पर्यावरण की शुद्धता के साथ हमारा जीवन भी सफल हो सके पर्यावरण रहेगा तो हम सभी सुरक्षित रह सकेंगे,इस दौरान क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता नवल नायक ने कहा कि आने वाले समय में यदि पर्यावरण व वन वन्यप्राणी नहीं रहेंगे तो मानव की स्थिति खतरनाक होगी जैसा कि विगत दो-तीन वर्षों से देखा जा रहा है कि कोरोनो नामक बीमारी से सांस लेने में परेशानियों के कारण अनेकों लोगों ने अपनी जान स्वस्थ वातावरण ना होने के कारण गवा दी है कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों को वन भ्रमण कराया गया जिस दौरान सेवानिवृत्त उप वन मंडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर ओ,जी,गोस्वामी वनजीव संरक्षक एवं मास्टर ट्रेनर शशिधर अग्रवाल अनूपपुर नेचर क्लब सदस्य मनीष कुमार,वन परिक्षेत्र अधिकारी अहिरगवा अविचल त्रिपाठी ने बच्चों को वन वन में पाए जाने वाले वृक्षों की प्रजातियां उनसे मिलने वाले फूल, फलो,औषधियों के साथ मिट्टी की बनावट वन सीमाओं में निर्मित किए गए मुनारा के साथ वन विभाग की संरचना जिसमें सुरक्षा श्रमिक वनरक्षक वन क्षेत्रपाल एवं अन्य पदों में पदस्थ अधिकारियों के संबंध में जानकारी दी,परिक्षेत्र सहायक जे,पी,साहू ने लोहारिन बांध के पानी की बच्चों को जल की उपलब्धता एवं उसका उपयोग पाए जाने वाले जीव जंतुओं की विस्तार से बच्चों को अवगत कराया गया,वन्यजीव संरक्षक एवं अनूपपुर जिला मुख्यालय के  सर्पप्रहरी व कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर शशिधर अग्रवाल ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के सर्पों के संबंध में जानकारी देते हुए उनसे बचाव एवं पीड़ित व्यक्ति के उपचार के संबंध में जानकारी दी इस दौरान बच्चों से जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर सम्मिलित छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमे क्विज प्रतियोगिता में बाघ समूह ने प्रथम एवं चीतल समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि जैवविविधता प्रश्नोत्तरी में छात्र महेश कोल ने प्रथम अमरवती ने द्वितीय एवं जमुना प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अतिथियो से पुरस्कार प्राप्त किया इस दौरान वन परिक्षेत्र अहिरगवा के परिक्षेत्र सहायक बी,एल,अडारी,राजू केवट,जेपी साहू,के साथ सभी वनरक्षक सुरक्षा श्रमिक एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे हैं

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget