स्टेट बैंक जमुना कॉलरी में नहीं हो रहा करोना गाइडलाइन का पालन publicpravakta.com


 स्टेट बैंक जमुना कॉलरी में नहीं हो रहा करोना गाइडलाइन का पालन

संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा/ अनूपपुर :-  जिले के कोयलांचल नगरी जमुना कॉलरी में संचालित एकमात्र शासकीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक जमुना कॉलरी इन दिनों भारी अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहा है जिसमें करोना गाइडलाइन का पालन न करना और जिन्हें बैंक के अंदर आने की छूट मिली है वही कर रहे हैं बैंक दलाली जिससे आमजन परेशान हैं


काउंटर में करोना बाहर भगदड़


स्टेट बैंक जमुना कॉलरी में इन दिनों करोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है बैंक के अंदर काउंटर में तो बाकायदा पन्नी अफसर अधिकारियों के लिए लगाया गया है लेकिन वहीं दूसरी ओर जहां ग्राहक खड़ा होता है वहां पर भेड़ बकरी की तरह लोग एक दूसरे पर चड रहे हैं जिससे करोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है अब सवाल उठता है कि क्या करोना का पालन केवल अधिकारियों के लिए हैं ग्राहकों के लिए नहीं और वहां पर आए ग्राहकों के साथ करोना का बहाना लेकर अछूतों की तरह व्यवहार किया जाता है यहां तक कि एक एक काउंटर में घंटों एक काम मे लग जाता है जिसके कारण बाहर भीड आती है और पेपर गुमना यहां आम बात है



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget