कोतमा ग्रामीण मंडल के द्वारा मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेई की जन्मदिवस publicpravakta.com

 


कोतमा ग्रामीण मंडल के द्वारा मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेई की जन्मदिवस

अनूपपुर/कोतमा :- भारत के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेई का जन्म जयंती आज दिनांक 25/12/21 को कोतमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील उपाध्याय के नेतृत्व में कोतमा ग्रामीण मंडल के समस्त बूथों में उनका जन्म दिवस मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम अटल जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित किया गया  तदुपरांत समस्त बूथों के इकाई अध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने ग्राम इकाइयों में उनके जीवन पर  विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए   उनके जीवन चरित्रों का वर्णन किए  कोतमा ग्रामीण मंडल के ग्राम  निगवानी.  रेउसा. कोठी गोहड्रा. गुलिडाड.तरसिली खोड़री. ज़राटोला.बेनीबाहरा पचखुरा . कटकोना एवं समस्त बूथों में अत्यंत ही  उत्साह पूर्वक बाजपेई जी का जन्म दिवस मनाया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget