निर्वाचन प्रशिक्षण को सुचारू रूप से सम्पादित करने कलेक्टर ने लगाई वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी publicpravakta.com

 


निर्वाचन प्रशिक्षण को सुचारू रूप से सम्पादित करने कलेक्टर ने लगाई वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी

  अनूपपुर :- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के सफल संचालन हेतु मतदान दलों में लगाए गए मतदान अधिकारियों का शासकीय मॉडल उ.मा.वि. रमसा अनूपपुर में आयोजित प्रशिक्षण 27 से 30 दिसम्बर 2021 तक सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने निर्देशित किया है कि संबंधित अधिकारी प्रशिक्षण में लगाए गये समयानुसार उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों की समय पर उपस्थिति, नियत समय पर कक्ष में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की स्थिति, समय-समय पर कक्षों में उपस्थित होकर निर्वाचन संबंधी प्रश्‍नोत्तरी के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों की सजगता का आंकलन, प्रशिक्षण स्थल पर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा आदि का आंकलन किया जाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली तथा जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डॉ. उमेश द्विवेदी 27 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक व अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह, नायब तहसीलदार अनूपपुर श्री दीपक तिवारी अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक, 28 दिसम्बर को एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी व नायब तहसीलदार पुष्पराजगढ़ श्री नीलेश कुमार सिंह प्रातः 10 से 1 बजे तक तथा एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया, प्रभारी तहसीलदार जैतहरी श्रीमती भावना डेहरिया अपरान्ह 2 से सायं 5 बजे तक, 29 दिसम्बर को एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया, प्रभारी तहसीलदार जैतहरी श्रीमती भावना डेहरिया प्रातः 10 से 1 बजे तक तथा एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, नायब तहसीलदार पुष्पराजगढ़ श्री नीलेश कुमार सिंह अपरान्ह 2 से सायं 5 बजे तक, 30 दिसम्बर को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली तथा जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डॉ. उमेश द्विवेदी प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक व अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह, नायब तहसीलदार अनूपपुर श्री रामखेलावन सिंह अपरान्ह 2 से सायं 5 बजे तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget