जिले में दो चरणों में होंगे पंचायत चुनाव 28 जनवरी और 16 फरवरी को होगा मतदान publicpravakta.com

 जिले में दो चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

28 जनवरी और 16 फरवरी को होगा मतदान

अनूपपुर :-  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गई है, जिसके अनुसार जिले में मतदान दो चरणों में 28 जनवरी 2022 को जनपद पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में और 16 फरवरी 2022 को जनपद अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी क्षेत्र में होंगे।  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री मीना ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य द्वितीय चरण के लिये 13 दिसम्बर 2021 और तृतीय चरण के लिये 30 दिसम्बर 2021 को शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख द्वितीय चरण के लिये 20 दिसम्बर 2021 और तृतीय चरण के लिये 6 जनवरी 2022 है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा द्वितीय चरण के लिये 21 दिसम्बर 2021 और तृतीय चरण के लिये 7 जनवरी 2022 को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख द्वितीय चरण के लिये 23 दिसम्बर 2021 और तृतीय चरण के लिये 10 जनवरी 2022 को अपराहृ 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन का कार्य द्वितीय चरण के लिये 23 दिसम्बर 2021 और तृतीय चरण के लिये 10 जनवरी 2022 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) द्वितीय चरण के लिये 28 जनवरी 2022 और तृतीय चरण के लिये 16 फरवरी 2022 को सुबह 7 बजे से अपराहृ 3 बजे तक होगा। 


मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा  


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री मीना ने बताया कि मतदान केन्द्र पर पंच और सरपंच पद के लिये मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से मतगणना द्वितीय चरण के लिये 01 फरवरी 2022 और तृतीय चरण के लिये 20 फरवरी 2022 को सुबह 8 बजे से की जाएगी। पंच और सरपंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा द्वितीय चरण के लिये 2 फरवरी 2022 और तृतीय चरण के लिये 21 फरवरी 2022 को सुबह 10ः30 बजे से की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा द्वितीय और तृतीय चरण के लिये 22 फरवरी 2022 को और जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 23 फरवरी 2022 को सुबह 10ः30 बजे से की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget