चाईल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के हस्ताक्षर अभियान का कलेक्टर ने किया शुभारंभ publicpravakta.com


चाईल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के हस्ताक्षर अभियान का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

 अनूपपुर :- देश भर में चल रहे चाईल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के तहत अनूपपुर में संचालित चाईल्ड लाइन द्वारा चाईल्ड लाइन से दोस्ती करो अभियान में विभिन्न गतिविधियों को किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान का शुभारंभ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा हस्ताक्षर कर किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री विनोद परस्ते, बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री ललित दुबे एवं चाईल्ड लाइन की टीम उपस्थित थी। विदित हो कि चाईल्ड लाइन से दोस्ती करो अभियान देश भर में बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण और देखभाल से जुड़े मुद्दों पर जनता को जागरूक करने के लिए और जनता को जोड़ने के उद्देश्‍य से चलाया जा रहा है। इस अभियान में चाईल्ड लाइन द्वारा स्कूलों में बच्चों से संवाद, गुड़ टच बेड टच, हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता रैली, बाल श्रम मुक्ति, भिक्षावृत्ति उन्मूलन के विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget