Publicpravakta.com राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वृहद एकत्रीकरण सम्पन्न


 राष्ट्र सेवा का पर्याय बनें स्वयंसेवक -- राकेश द्विवेदी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वृहद एकत्रीकरण सम्पन्न

कोतमा/अनूपपुर :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पंथ, जाति, रंग, भाषा भेद से परे देश की एकता ,एकजुटता और मजबूती के लिये कार्य करने वाला संगठन है। संघ के सभी स्वयंसेवकों को समाज और राष्ट्र सेवा का पर्याय बनना चाहिये । यह तब होगा जब हम नि: स्वार्थ भाव से ,बिना ख्याति की इच्छा रखे जरुरतमंद लोगों की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहें। कोतमा में आयोजित स्वयंसेवकों के वृहद एकत्रीकरण के दौरान उन्हे संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार संघ के शहडोल विभाग प्रचारक राकेश द्विवेदी ने व्यक्त किये। 

     इस अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में विभाजनकारी शक्तियाँ सक्रिय हैं। ऐसे में प्रत्येक स्वयंसेवक का यह कर्तव्य है कि वह सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर दृढता से कार्य करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग को एकजुट रखने के लिये कार्य करे।

    श्री द्विवेदी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में हम सबका स्वस्थ और मजबूत रहना जरुरी है। इसके लिये नियम कायदों का पालन करते हुए हम नियमित शाखा लगा कर खेल, योग, ध्यान के माध्यम से स्वस्थ ,मजबूत बनाए रखने की कोशिश करें।

    विगत दिवस कोतमा नगरपालिका के द्रोणाचार्य स्टेडियम, गोविन्दा में सायं 7 बजे से रात्रि 8 .30 तक स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण सम्पन्न हुआ। इस एकत्रीकरण में  89 स्वयंसेवकों ने उपस्थित होकर संचलन एवं व्यायाम योग का अभ्यास किया । इस दौरान शहडोल विभाग के विभाग प्रचारक राकेश द्विवेदी,  जिला प्रचारक नीतेश जी, सह -जिला कार्यवाह नारायण केवट एवं  जिला, विभाग, खण्ड के अन्य दायित्व वान कार्यकर्ता  उपस्थित थे ।

विगत दो वर्षों में कोरोना लाकडाउन के दौरान स्वयंसेवकों ने जरुरतमंद लोगों की नि:स्वार्थ सेवा करते हुए मास्क, दवाईयां, भोजन, राशन वितरण किया। बहुत से स्वयंसेवक सेवा कार्य करते हुए स्वयं बीमार पड़ गये। कुछ को प्राण गंवाने पड़े । अब जबकि संक्रमण का खतरा कम हो गया है , तो लाकडाउन के बाद वैक्सीनेटेड स्वयंसेवकों के इस वृहद एकत्रीकरण में उनका उत्साह कहीं कम नहीं दिखा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget