Publicpravakta.com पुलिस शहीद दिवस पर हुआ 260 यूनिट रक्तदान

 


पुलिस शहीद दिवस पर हुआ 260 यूनिट रक्तदान

अनूपपुर :- पुलिस शहीद स्मृति दिवस के उपलक्ष में जिला चिकित्सालय अनूपपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रत्नेश कुमार सिंह बिसेन,पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल की उपस्थिति में किया गया। शिविर में जिले के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यो आदि के द्वारा 260 यूनिट रक्तदान किया गया। पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी के कारण मरीजों को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े वह कुपोषण सिकल सेल, एनीमिया, थैलसिमिया आदि रोगों से ग्रसित मरीजों को सुविधाजनक रूप से रक्त उपलब्ध हो को दृष्टिगत रख किया गया। शिविर में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने पहुंचकर रक्तदान करने वाले लोगों का उत्साह वर्धन किया। उनके द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य की सराहना की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। उन्होंने बताया कि सभी रक्त दाताओं को प्रशंसा पत्र विभागीय रूप से दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिए प्रोत्साहित हों। उन्होंने कहा रक्तदान महादान है रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है, उन्होंने मानव कल्याण के लिए अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की। शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉक्टर आरपी द्विवेदी, एसडीओपी कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ सहित लैब टेक्नीशियन भाईलाल पटेल सहित पुलिस स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget