Publicpravakta.com जंगली सूअर का मांस खाते पकड़े गए 2 व्यक्तियो सहित 4 पर वन विभाग की कार्यवाही


 जंगली सूअर का मांस खाते पकड़े गए 2 व्यक्तियो सहित 4 पर वन विभाग की कार्यवाही

 आरोपियो को भेजा गया जेल 

 अनूपपुर :-   वन मंडल एवं वन परीक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत बीट पोड़ी के राजस्व क्षेत्र में गत दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को मुखबिर की सूचना अनुसार वन विभाग की टीम द्वारा रात्रि करीब 10:50 बजे ग्राम बरबसपुर के सोरहा टोला निवासी कोदूराम पिता धनीराम बैगा के घर आंगन में दो व्यक्ति जंगली सूअर के पके मांस को खाते वक्त पाया गया। जिसमें घर मालिक स्वयं तथा भगवानदास पिता सुकुरदिन रौतेल निवासी सौरहा टोला खुद मौके से मिले। जिनसे पूछताछ के दौरान उनके निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों जिनमें रमेश पिता गोकुल प्रसाद कोल व छलकू पित्ता महंगू अगरिया निवासी बरबसपुर को शिकार में संलिप्तता पाए जाने पर प्रकरण क्रमांक - 4675/10 दिनांक 21/10/2021 को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972की धारा 2(16)(ब), 9, 39,50,51 के तहत न्यायालयीन वन मंडल अधिकारी एवं उप वन मंडल अधिकारी अनूपपुर के निर्देशन में एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र सहायक फुनगा आरपी पटेल, परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर एमके श्रीवास्तव, बीट गार्ड पौड़ी राजीव कुमार पटेल, बीट गार्ड दैखल (पश्चिम) राजमणि सिंह, बीट गार्ड दूधमनिया बाल सिंह परस्ते, बीट गार्ड फुंनगा राकेश रौतेल एवं बीट गार्ड सोनमौहरी राजबली साकेत एवं सुरक्षा श्रमिक अरुण पटेल व अनिरुद्ध प्रसाद मिश्रा की भूमिका उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण व योगदान सराहनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget