Publicpravakta.com अमरकंटक दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओ का ऑटो भुंडा कोना के पास पलटा, 10 घायल


 अमरकंटक दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओ का ऑटो भुंडा कोना के पास पलटा, 10 घायल

अनूपपुर/अमरकंटक :- आज दिनाँक 16 अक्टूबर 2021 को जयसिंह नगर से पवित्र नगरी अमरकंटक आये हुए दर्शानार्थियों के साथ बड़ा हादसा हुआ है बताया जा रहा है कि पवित्र नगरी अमरकंटक अमरकंटक से जयसिंह नगर जा रहे 12 लोगों से भरा हुआ सवारी आटो अमरकंटक से महज 15 किमी दूर ग्राम भुंडाकोना घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गया बताया जा रहा है कि सवारी आटो के पलट जाने से 10 लोग घायल हुए हैं वही 3 व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ रेफर किया गया है सवारीआटो में बैठे हुए व्यक्तियों में जिनकी हालत गंभीर है उनकी पहचान श्याम बाई 48 वर्ष पति भीम सेन, ताल्हन रैदास 32 वर्ष पिता शिव प्रसाद, गायत्री 25 वर्ष ताल्हन रैदास, गुड़िया बाई 27, सिवानी 3 वर्ष जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में ईलाज जारी है।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget