Publicpravakta.com मौके पर पहुंच एसडीएम, तहसीलदार, दुर्घटनाग्रस्त बस के सवारियों को उपलब्ध कराई चिकित्सा सुविधा


मौके पर पहुंच एसडीएम, तहसीलदार, दुर्घटनाग्रस्त बस के सवारियों को उपलब्ध कराई चिकित्सा सुविधा

अनूपपुर/जैतहरी-राजेन्द्रग्राम :-  मार्ग के बैहार घाट में तीर्थ यात्रियों को लेकर अमरकंटक से मैहर जा रही यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने की जानकारी लगने पर तत्काल ही एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, आरटीओ आर.एस. चिकवा, तहसीलदार श्रीमती भावना डेहरिया व पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की गई 

 छत्तीसगढ़ से अमरकंटक और मैहर की यात्रा में निकली थी यात्री बस 

 रीवा- अमरकंटक मार्ग 3 महीने से बाधित है जिसके कारण सभी  बसें व अन्य साधन जैतहरी होते हुए राजेंद्रग्राम व अमरकंटक के लिए आवागमन करते हैं मार्ग की स्थिति दयनीय है तथा इस मार्ग से प्रमुखता से आवागमन नहीं हो सकता है, लेकिन कोई अन्य विकल्प ना होने के कारण इस सड़क से 3 महीने से आवागमन किया जा रहा है। जिसके कारण आधा दर्जन से अधिक बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं इसके बाद भी प्रशासन सचेत नहीं हुआ है। यही हाल रहा तो आने वाले समय में हर दिन दुर्घटनाएं होती रहेंगी और ऐसे ही बेगुनाहों परेशान होते रहेंगे

जानकारी के अनुसार जहांगीर चांपा छत्तीसगढ़ से बस क्रमांक सीजी 11db 1822 तीर्थ यात्रियों को लेकर अमरकंटक और मैहर की यात्रा के लिए निकली थी, जहां अमरकंटक नर्मदा के दर्शन करने के बाद मैहर के लिए रवाना हो रहे थे तभी बैहार घाट के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई। जिसमें कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं तथा एक महिला का हाथ ही कट गया, खबर लिखे जाने तक कुछ यात्री बस के अंदर ही फंसे हुए हैं सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस एवं राहगीरों द्वारा मदद कार्य जारी रखा गया था।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget