Publicpravakta.com जनसमस्या निवारण शिविर पपरौड़ी में 85 आवेदनों पर हुई त्वरित कार्यवाही

 


जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए उचित माध्यम है शिविर -खाद्य मंत्री श्री सिंह

जनसमस्या निवारण शिविर पपरौड़ी में 85 आवेदनों पर हुई त्वरित कार्यवाही



विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के 50 पात्रताधारी हुए लाभान्वित

अनूपपुर :- राज्य शासन द्वारा शासन के कार्यप्रणाली को अधिक विकासोन्मुखी, जनकल्याणकारी, संवेदनशील, भेदभाव रहित एवं भ्रष्टाचार से मुक्त करने हेतु सुराज मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। जन समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन लोक हितकारी है। शिविर के माध्यम से व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शिकायतों का निराकरण सहज हो जाता है। उक्ताशय के विचार म.प्र. शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत परिसर पपरौड़ी में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिलिन्द नागदेवे, एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, सहकारी बैंक के पूर्व संचालक श्री बृजेश गौतम, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सतीश तिवारी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविन्द सिंह, श्री सिद्धार्थ सिंह सहित पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सतीश तिवारी द्वारा किया गया।

खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आम नागरिकों की समस्याएं सीधे सुनकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से जनता को अवगत कराया जाता है। जिससे लोग योजनाओं को जान-समझ कर पात्रतानुसार लाभ उठाते हैं। इसलिए शिविर का महत्व आम जनों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित उज्जवला योजना, बेटी बचाओ, निःशुक्ल खाद्यान्न वितरण के साथ ही विकास कार्यों की स्वीकृति के संबंध में क्षेत्रवासियों को जानकारी दी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आम नागरिक खुले मन से विभागीय अधिकारियों से जानकारियां प्राप्त करें तथा पात्रतानुसार लाभ उठायें। उन्होंने कुकुरगोड़ा में सोन नदी पर 35 करोड़ 99 लाख की लागत से पुल निर्माण तथा वेंकटनगर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण तथा पपरौड़ी में रानी दुर्गावती की मूर्ति स्थापना आदि कार्यों की स्वीकृति के संबंध में जनमानस को जानकारी दी। जनसमस्या निवारण शिविर में 365 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर 85 आवेदनों पर कार्यवाही कर निराकृत किया गया। शेष 280 आवेदनों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेशित किया गया है। 


शिविर में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्रताधारी हुए लाभान्वित

 जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पपरौड़ी में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में आम आदमी को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए संचालित म.प्र. शासन की योजनाओं सामाजिक सुरक्षा, वनाधिकार, उज्जवला योजना, कृषकों को बीज मिनी किट, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना, संबल योजना, विवाह सहायता, आजीविका परियोजना के समूहों को क्रेडिट लिंकेज अंतर्गत लगभग 50 पात्रताधारियों को लाभान्वित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget