यातायात पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में एक वर्ष में 32 लाख 20 हजार का किया चालान
यातायात प्रभारी विनोद दुबे के नेतृत्व में लगातार जारी है कार्यवाई
ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों में 420% की रिकॉर्ड वृद्धि
अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान (आई पी एस ) द्वारा सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला यातायात प्रभारी विनोद दुबे के नेतृत्व में यातायात पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के विरुद्ध लगातार करवाई कर रही है यातायात पुलिस द्वारा इस वर्ष नवंबर 2025 तक 317 ड्रिंक एंड ड्राइव प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, जो वर्ष 2024 के 61 प्रकरणों की तुलना में 420% की उल्लेखनीय वृद्धि है।
कठोर जुर्माना—अब तक 32 लाख 20 हजार रुपए से अधिक
अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार सख्त जुर्माना कार्रवाई की जा रही है। अब तक 32 लाख 20 हजार रुपए से अधिक का चालान किया जा चुका है। पिछले वर्ष 2024 में यह जुर्माना 6,30,500 था , 2025 में जुर्माना कार्यवाही में 411 % की वृद्धि हुई है।
अनूपपुर पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि शराब पीकर वाहन चलाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सड़क दुर्घटनाओं पर रोकना है मुख्य उद्देश्य
ड्रिंक एंड ड्राइव सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। लोगों की जान सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसी उद्देश्य से जिलेभर में नित प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
*कहां-कहां चल रहा है अभियान*
प्रमुख चौराहों पर रात में विशेष चेकिंग
हाईवे पर मोबाइल पेट्रोलिंग
जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से चालक वर्ग को समझाइश
लगातार सोशल मीडिया अलर्ट व जनजागरूकता पोस्ट
*अनूपपुर पुलिस का संदेश*
शराब पीकर वाहन चलाना सिर्फ नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान से खिलवाड़ है।
नागरिकों से अपील है कि नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं को रोकने में पुलिस का सहयोग करें।


